कोलकाता वेब डेस्क / कोलकाता में पश्चिम बंगाल पुलिस के कई जवानों ने कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी करने से इंकार कर दिया है | कई कारणों का हवाला दते हुए पुलिसकर्मियों ने बगावती तेवर अपना लिए है | यही नहीं सैकड़ों की तादाद में पुलिस कर्मियों ने कोलकाता की सड़कों पर प्रदर्शन कर अपने रुख से सरकार को वाकिफ करा दिया है | प्रदर्शन की ये आग सिर्फ पश्चिम बंगाल के अन्य जिलों में ही नहीं बल्कि पडोसी राज्यो में भी भड़क सकती है | मामला ही कुछ ऐसा है | लिहाजा बगावती तेवर अपनाने वाले पुलिस कर्मियों की नाराजगी दूर करने के लिए आला पुलिस अधिकारियों को फौरन मोर्चे पर डटाया गया है | ताकि बगावत की आग कही फ़ैल ना जाये |
जानकारी के मुताबिक बुधवार को पुलिस कॉम्बैट फोर्स के 500 से अधिक पुलिसकर्मियों ने कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कन्टेंटमेंट जोन में ड्यूटी देने से अपने हाथ खड़े कर दिए | इस मामले को लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिसकर्मियों का आरोप है कि उन्हें लगातार कंटेनमेंट जोन में तैनात किया जा रहा है, जहां उनके कोरोना से संक्रमित होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने आचार्य जगदीश चंद्र बोस रोड पर स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में प्रदर्शन किया। सूत्रों का कहना है कि जब कॉम्बैट बटालियन के पुलिस उपायुक्त कर्नल नेवेंद्र सिंह पॉल ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की तो नाराज पुलिस कर्मियों ने उनकी गाड़ी का घेराव कर कथित तौर पर गाड़ी में तोड़-फोड़ भी की। उधर कॉम्बैट फोर्स के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ‘हमें उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में ड्यूटी के लिए लगातार भेजा जा रहा है। इसके चलते कई पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। उनकी जिम्मेदारियों से कोई वाकिफ नहीं हो रहा है | लिहाजा यह आगे नहीं चलने दिया जा सकता है। मामले की हकीकत जानने के लिए कई मीडिया कर्मियों ने आला पुलिस अफसरों से संपर्क किया | लेकिन आधिकारिक रूप से किसी ने भी इस प्रदर्शन और पुलिस कर्मियों की नाराजगी को लेकर कोई बयान नहीं दिया | हालांकि ऑफ़ द रिकार्ड कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि तथ्यों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है।
अधिकारी ने कहा, ‘जांच जारी है। इस अधिकारी ने यह भी दावा किया कि ड्यूटी शेड्यूल को लेकर पुलिसकर्मियों में निराशा हो सकती है लेकिन अनुशासनहीनता की कोई भी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हालांकि यह भी खबर आ रही है कि हालात की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने PTS परिसर का दौरा किया | उन्होंने प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों को उनकी मांगों पर ध्यान दिए जाने का आश्वासन दिया है । जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में अब तक कम से कम सात पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं , कई क्वारंटाइन है |