Saturday, September 21, 2024
HomeNEWSबेंगलुरु में एलियन का मंडराया खतरा ?  शहर में गूंजी अजीब आवाज,...

बेंगलुरु में एलियन का मंडराया खतरा ?  शहर में गूंजी अजीब आवाज, अटकलों के बीच वायुसेना से किया गया संपर्क , अलर्ट पर पुलिस , ना भूकंप का झटका , कंपन और ना ही फटा बम , 21 किलोमीटर के रेडियस तक सुनाई दी जबरदस्त ध्वनि    

बेंगलुरु वेब डेस्क / देश की आईटी राजधानी के नाम से मशहूर बेंगलुरु दहशत में है | बुधवार को बेंगलुरु में जबरदस्त आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी | इस आवाज को सुनकर लोग घरों से बाहर आ गए | कई मल्टी स्टोरी में निवासरत लोग मारे दहशत के कही लिफ्ट तो कही सीढ़ियों से ही सड़क पर दिखाई दिए | उन्हें लगा जैसे जोरदार भूकंप आया हो | लेकिन ना तो भूकंप आया था और ना ही झटके और कंपन महसूस किये गए और ना ही कोई बम फटा | बावजूद इसके जोरदार आवाज आने से लोगों की सांसे फूल गई | उन्होंने कभी धरती पर तो कभी आसमान की ओर देखा | लेकिन सब कुछ सामान्य नजर आया | इस बीच बड़ी तादाद में लोगों के अपने घरों से बाहर निकलकर मैदानों और खुले स्थानों में आने से दहशत का वातावरण जरूर निर्मित हो गया है | 

इस वक्त देश कोरोना महासंकट और अम्फान तूफान के खतरों से जूझ रहा है | ऐसे वक्त बेंगलुरु में हुई इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिए है | पुलिस के मुताबिक बेंगलुरु में यह हैरान-परेशान करने वाली घटना सामने आई है | पुलिस के मुताबिक  बुधवार दोपहर को एक अजीबो-गरीब आवाज़ सुनाई दी थी | इसके बाद से अटकलों का बाज़ार गर्म है , खुद पुलिस अधिकारी भी हैरान हैं | जहां पर ये आवाज़ आई है, वो ईस्ट बेंगलुरु का इलाका है | ये एयरपोर्ट से होते हुए कल्याण नगर, एमजी रोड, व्हाइटफील्ड के आसपास का क्षेत्र है. इस इलाके में अब आसपास सारे क्षेत्र का जायजा लिया जा रहा है, लेकिन किसी तरह का कोई नुकसान की खबर नहीं है | लोग अचंभे में है | 

 बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर भास्कर राव का कहना है कि करीब एक घंटे पहले ये आवाज़ आई थी, किसी को पता नहीं चल रहा है कि ये कहां से आई है. लेकिन किसी भी तरह का नुकसान रिपोर्ट नहीं किया गया है. इस आवाज़ को करीब 21 किमी. तक सुना गया है |  उनके मुताबिक बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में जहां पर ये आवाज़ सुनाई दी, वहां पर अब अधिकारी एक्टिव हुए हैं | वायुसेना, एचएएल की कंपनी से संपर्क किया जा रहा है और उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है | स्थानीय पुलिस की ओर से भी दावा किया गया है कि ज़मीन पर किसी तरह का कोई असर नहीं दिखा है | 

कर्नाटक स्टेट डिजास्टर मॉनिटरिंग सेंटर की ओर से बयान दिया गया है कि ये किसी तरह के भूकंप की आवाज़ नहीं है. ज़मीन में किसी भी तरह का कम्पन्न नहीं देखा गया है, लेकिन जो आवाज़ थी वह बिल्कुल अलग ही थी

उधर चश्मदीदों के मुताबिक दोपहर में एक ज़ोर की आवाज़ सुनी | उनका कहना है कि ये ऐसी आवाज़ थी जैसे कोई ज़ोरदार भूकंप आया हो या फिर झटका लगा हो | लोगों के मुताबिक, करीब पांच सेकेंड तक ये आवाज़ गूंजती रही | इस घटना के बाद  सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं | कई लोगों ने इसपर मीम बनाना शुरू कर दिया है, तो लोग कह रहे हैं कि लगता है एलियन ज़मीन पर आ ही गए हैं |

उन्होंने दावा किया है कि कई रिसर्च में पाया गया है कि एलियन के जहाजों की आवाज कुछ इसी तरह की आती है | उन्होंने अंदेशा जाहिर किया है कि कही ये एलियन से जुड़ा कोई मामला तो नहीं | इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो और तस्वीरें ट्वीट की जा रही हैं | फ़िलहाल इस जोरदार आवाज को लेकर अभी तक किसी तरह की कोई होनी अनहोनी की पुष्टि नहीं हुई है | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img