Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सरहद में भी कोरोना संक्रमण का खतरा, बालाघाट...

छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सरहद में भी कोरोना संक्रमण का खतरा, बालाघाट में कोरोना पॉजिटिव मरीज आया सामने, पीड़ित के परिवार समेत संपर्क में आये लोगों को किया गया क्वारंटाइन, मजदूरों ने बढ़ाई चिंता

रिपोर्टर – मनोज सागर

बालाघाट वेब डेस्क /  अभी तक बालाघाट को कोरोना संक्रमण मुक्त इलाका माना जा रहा था | राज्य सरकार की सूची में बालाघाट जिला ग्रीन जोन में शामिल है | लेकिन इस जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीज के सामने आने के बाद उसका ग्रीन जोन का तमगा छीन सकता है | दरअसल जिले की खैरलांजी तहसील के भजियादण्ड गांव का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है | बताया जाता है कि पीड़ित युवक मुम्बई और पुणे से 16 मई को अपने गृहनगर आया था। इसके दूसरे दिन ही तबियत खराब होने से उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था | इस युवक के सेंपल को जांच के लिए भेजा गया था। इसकी रिपोर्ट बुधवार को कोरोना पाजिटिव आयी है। पीड़ित युवक मजदूरी का कार्य करता है | 

उधर प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिल्कुल भी ना घबराये बल्कि जागरूकता बरते | सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखे और मेडिकल गाइडलाइन का पालन करे | युवक के कोरोना ग्रसित होने की पुष्टि करते हुए कलेक्टर  दीपक आर्य  एवं  मुख्य चिकित्सा अधिकारी  मनोज पांडे ने लोगो से अपील की है कि प्रशासन का सहयोग करे |

इधर इस पीड़ित युवक की ट्रेवल हिस्ट्री भी निकाली जा रही है | उसके संपर्क में आये सभी लोगों को क्वारंटाइन होने और निकटतम अस्पताल में सूचना देने के लिए निर्देशित किया गया है | फ़िलहाल प्रशासन ने भजियादण्ड इलाके को कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित कर वैधानिक प्रक्रिया शुरू कर दी है |  

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में तेजी से पैर पसार रहा है कोरोना, आधा दर्जन नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 108, सतर्कता बरते, कोरोना का शिकार होने से बचे

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img