BREAKING NEWS: क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, सटोरियों के लिए खुशखबरी, पुलिस भी हो जाये सतर्क, इस महीने में IPL पर फैसला ले सकता है BCCI, कोरोना संक्रमण के कमी के आसार वाली रिपोर्ट के बाद सक्रीय हुआ BCCI, इस तिथि पर विचार

0
9

मुंबई वेब डेस्क / BCCI आईपीएल के 13वें सीजन के आयोजन को लेकर जल्द फैसला ले सकता है | एक जानकारी के मुताबिक आईपीएल के भागीदारों को हो रहे जबरदस्त नुकसान के मद्देजनर आईपीएल पर सहमति बनती नजर आ रही है | इसके लिए सिर्फ कोरोना के मामलों में होने वाली घटोत्तरी का इंतजार किया जा रहा है | बताया जा रहा है कि स्टेडियम में पर्याप्त दर्शकों और कोरोना से बचाव की पूरी कवयतों के बाद ही आयोजन का आगाज होगा |

BCCI नहीं चाहता कि आईपीएल और कोरोना संक्रमण का दौर का आमना- सामना हो | लिहाजा इसके थमने के आसार वाली तिथियों पर विभिन्न मैच कराये जाने पर विचार की संभावना तलाशी गई है | जानकारी के मुताबिक BCCI ने आईपीएल 13 को 25 सितंबर से एक नवंबर के बीच कराने पर विचार शुरू कर दिया है | हालांकि अभी इस बारे में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है | यह तभी संभव हो सकेगा, जब देश में खतरनाक कोरोना वायरस के मामले कम करने में कामयाबी मिलेगी.

आईपीएल को लेकर BCCI के संपर्क सूत्रों ने बताया कि इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन BCCI आईपीएल के आयोजन के लिए सितंबर के आखिरी हफ्ते से नवंबर के बीच में इसकी मेजबानी करने की सोच रहा है | सूत्रों के मुताबिक इसके लिए काफी चीजों को पहले ठीक स्थिति में आना होगा | बशर्तें देश में कोरोना वायरस के मामले कम हो जाएं और सरकार अपनी मंजूरी दे दे | सूत्रों ने यह भी बताया कि आईपीएल के आयोजन की इन तारीखों पर बात हुई है और संभावित रणनीति पर बात चल रही है |

‘इस मामले में जब एक फ्रेंचाइजी के संपर्क सूत्र ने भी हामी भरते हुए कहा कि उनकी टीम भी आगे की रणनीति पर काम कर रहे हैं | इस सूत्र ने भी बताया कि उनकी फ्रेंचाइजी ने  सितंबर के आखिर से नवंबर के बीच की समय अवधि को ध्यान में रखकर अपनी प्लानिंग की है | लेकिन यह अंत में देश की स्थिति पर निर्भर करता है कि आयोजन होगा या नहीं |

वही एक और अन्य फ्रेंचाइजी सूत्र ने जानकारी दी कि अभी मैच स्थलों और किस तरह से व्यवस्था की जाएगी, इसे लेकर कुछ भी तय नहीं हुआ है | हमें इन चीजों को अपनी तैयारी के अगले कदम के रूप में देख रहे है | उन्होंने यह भी कहा कि विदेशी खिलाड़ी कब आएंगे यह तय नहीं है | यही नहीं BCCI को इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने जो नियम बनाए हैं उनका पालन कैसे हो पायेगा ?

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : 25 मई से घरेलू उड़ाने शुरू , देशभर में एयरपोर्ट पर लौटेगी रौनक , पूरी सुरक्षा के साथ हवाई सफर की शुरआत , उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी का ऐलान 

उसने यह भी बताया कि इस समय सीमा में आईपीएल के आयोजन के लिए जरूरी है कि आस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर और 15 नवंबर के बीच खेले जाने वाला  टी-20 विश्व कप भी स्थगित हो | फ़िलहाल आईपीएल को लेकर आ रही इन खबरों से जहाँ क्रिकेट प्रेमी खुश है वही सटोरिये और पुलिस भी अपनी अपनी रणनीति बनाने पर विचार कर रही है |