Thursday, September 19, 2024
HomeNational120 किलोमीटर की रफ़्तार से भारतीय शहरों की ओर रुख कर रहा...

120 किलोमीटर की रफ़्तार से भारतीय शहरों की ओर रुख कर रहा है सुपर साइक्लोन अम्फान, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मिजोरम,पांडिचेरी, त्रिपुरा, मणिपुर से लेकर छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड और बिहार तक आंधी तूफान- बारिश, अलर्ट पर देश

कोलकाता/भुवनेश्वर वेब डेस्क / तेज आंधी तूफान और बारिश के साथ अम्फान का भारत आगमन हो गया है | हालांकि उसकी रफ़्तार 150 KM प्रतिघंटा से घटकर 120 KM तक सिमट गई है | पश्चिम बंगाल के दीघा में दस्तक देने के बाद इस तूफान ने सीधे उड़ीसा के सुंदरबन की ओर रुख किया है | फ़िलहाल कोलकाता , हावड़ा , हुगली , ईस्ट मिदनापुर , साऊथ नार्थ 24 परगना , दीघा समेत उड़ीसा के कई शहरों में तेज आंधी तूफान और बारिश ने जन जीवन ठप कर दिया है | इन इलाकों में बड़ी तादाद में पेड़ पौधे और बिजली- टेलीफोन के पोल सड़कों पर गिर गए है | कई घरों में भी भारी नुकसान हुआ है |

उधर बंगाल में चक्रवाती तूफान अम्फान के लैंडफाल के शुरुआती दौर में ही समुद्र में ऊँची ऊँची लहरे उठ रही है | हालांकि इसका पूर्ण प्रभाव अगले कुछ घंटों में सामने आने के आसार है | उधर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि सरकार हालात पर निगाह रखे हुए है | प्रभावित इलाकों में सुपर साइक्लोन का ट्रेलर देखकर ही लोग खौफ में है |

21 साल बाद फिर तूफान से तबाही का खतरा है | हालांकि इसके पूर्व हुदहुद तूफान ने आधा दर्जन राज्यों में जबरदस्त तबाही मचाई थी | जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में उठे अम्फान तूफान तेजी से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट की ओर बढ़ रहा है | अम्फान का पहला प्रहार पारादीप पर होगा, जहां अभी से तेज अंधड़ के साथ बारिश हो रही है | अम्फान तूफान के देर शाम तक दीघा तट से टकराने के आसार हैं | वो सबसे पहले ओडिशा से पारादीप से टकराएगा | पारादीप में तूफान की आहट दिखने लगी है, जहां तेज हवा के साथ बारिश हो रही है | वहीं, ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में सन्नाटा पसरा है | यहां से बड़ी आबादी को सुरक्षित ठिकानों पर पहुँचाया गया है |

ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में सन्नाटा पसरा है. कोरोना महामारी के बीच तूफान की तबाही की आशंका से लोग डर हुए हैं | तेज हवाओं से लोग खौफ में हैं | लोगों को लगातार सावधान रहने की हिदायत दी जा रही हैं | उनसे घरों में रहने की अपील की जा रही है | प्रशासन ने 14 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया है | एनडीआरएफ की टीमें भी मोर्चे पर तैनात हैं | इसके मद्दे नजर ओडिशा में करीब 11 लाख लोगों को तटीय इलाकों से खाली कराया गया है |

एमएमएस के जरिए लोगों को तूफान का अलर्ट भेजा जा रहा है | कोस्टगार्ड की टीमें और नौकाएं लगातार समुद्री इलाकों में गश्त कर रही हैं | पश्चिम बंगाल में भी करीब 3 लाख लोगों को तटीय इलाकों से शिफ्ट किया गया है | मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल के दीघा तट से करीब 185 किलोमीटर की रफ्तार से चक्रवात अम्फान टकरा सकता है |

उधर NDRF प्रमुख एसएन प्रधान ने कहा है कि उनका बल हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है | उन्होंने कहा कि लोगों को जानमाल से बचाने के लिए NDRF की 41 कंपनी तैनात है | लिहाजा लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है | उन्होंने बताया कि ओडिशा में समुद्र के किनारे वाले इलाके में हवा 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही है | हालांकि, पश्चिम बंगाल में हवा की रफ्तार ओडिशा के मुकाबले कम है |

एसएन प्रधान ने बताया कि चक्रवात के दौरान समुद्र की लहरें तट से टकराएंगी और उनकी हाइट 4-6 मीटर ऊपर तक जा सकती है | इससे भारी मात्रा में पानी जमीन वाले हिस्से में घुसेगा | इससे निपटने के लिए एनडीआरएफ की 41 टीमें तैनात की गई हैं | ये टीम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है |

अम्फान के खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने ओडिशा और असम के लिए हाई अलर्ट जारी किया है | मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर और जम्मू कश्मीर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है | चक्रवाती तूफान अम्फान का सबसे ज्यादा खतरा पश्चिम बंगाल के 7 और ओडिशा के 6 जिलों में है | इनमें पश्चिम बंगाल के मिदनापुर, 24 दक्षिण और उत्तर परगना, हावड़ा और हुगली में तूफान सबसे ज्यादा असर डाल सकता है | जबकि ओडिशा के केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर और जगतसिंहपुर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं | हल्दिया बंदरगाह बंद कर दिया गया है | प्रभावित राज्यों में ट्रेन सेवा और गाड़ियों के आने जाने पर भी रोक है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img