Friday, September 20, 2024
HomeMadhya Pradeshमध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के गले की हड्डी बनी किसानों की कर्ज...

मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के गले की हड्डी बनी किसानों की कर्ज माफी , बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने , प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किसान कर्ज माफी को बताया सबसे बड़ा घोटाला 

भोपाल वेब डेस्क  /  मध्य प्रदेश में पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार की किसान कर्ज माफी अब शिवराज सरकार के गले की हड्डी बन गई है | बीजेपी सरकार इस योजना को आगे लेकर नहीं जाना चाहती है | उधर कांग्रेस के नेताओं ने इस मामले में सरकार को कोर्ट में घसीटने की धमकी देकर किसानों के साथ आंदोलन करने की चेतावनी दी है | 

मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर आरोप लगाया कि वर्तमान कृषि मंत्री कमल पटेल की पत्नी रेखा पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के भाई रोहित चौहान को कर्ज माफी का फायदा मिला है | उसके बाद भी सरकार के मंत्री इस योजना को बंद करना चाहते हैं और इसे घोटाला साबित करने पर तुले हैं | ये बर्दाश्त नहीं किया जायेगा | 

मध्यप्रदेश में पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार ने किसान कर्जमाफी के दो दौर के दौरान पहले पचास हजार रुपये तक, फिर एक लाख रुपये तक के किसानों के कर्ज माफ किये थे | लेकिन जब दो लाख रुपये तक के किसानों के कर्ज माफी की बारी आती तब तक सरकार गिर गई | इन दोनों दौरों में करीब 27 लाख से ज्यादा किसानों को इसका लाभ पहुंचा है | लेकिन प्रदेश में अब शिवराज सरकार ने आते ही इस योजना को ठंडे बस्ते मे डाल दिया है | 

सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो पत्रकार वार्ता कर इस योजना को सदी का सबसे बड़ा घोटाला बताया | साथ ही इसकी जांच की घोषणा तक कर दी | इसके बाद कांग्रेस ने सामने आकर सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री के परिवार को जो फायदा हुआ है उसका नाम बताना शुरू कर दिया है | फ़िलहाल प्रदेश में कोरोना संकट के बीच सियासी पारा उफान पर है |  किसानों के कर्जमाफी के मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने है | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img