रायपुर / छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। वे वेंटीलेटर पर है | उनके मस्तिष्क को सक्रीय करने के लिए डॉक्टर भरसक प्रयास कर रहे है | इस बीच अमित जोगी ने भी पिता-पुत्र के भावनात्मक रिश्तों को निभाते हुए अपने पिता को पुकारा है | उन्होंने जोगी की नींद तोड़ने का भरसक प्रयास किया | इस पुत्र को उम्मीद है कि उनके पिता बीमारी को हराकर वापस लौटेंगे | सोमवार को जारी हुए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जोगी के मष्तिष्क में खून का प्रवाह देखा गया। वहीं उनका डोपलर स्कैन किया गया । अजीत जोगी अभी कोमा में हैं। दिमाग की गतिविधि बेहद कम है, जिसके चलते उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है। डॉक्टर भी कुछ नहीं कह पा रहे हैं। वहीं उनके मष्तिष्क को जागृत करने टीसीडी और वीएनएस तकनीकें अपनाई जा रही है। अब तक जोगी की मष्तिष्क में कोई सुधार नहीं हुआ है। जिसके चलते जोगी की हालत पहले जैसी ही गंभीर बनी हुई है।
अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी का अपने पिता की स्थिति को लेकर दर्द सामने आया है | अमित जोगी ने अपने पिता के लिए बेहद मार्मिक ट्वीट किया है | अमित जोगी ने लिखा ‘इतनी गहरी नींद मत सो पापा…जी घबरा रहा है…. आपके बिना कुछ अच्छा नहीं लगता !
अजीत जोगी की सेहत को लेकर सोमवार सुबह जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा गया था कि अजीत जोगी की हिमो डायनमिक स्थिति स्थित है | वे अभी भी कोमा में ही हैं | वेंटीलेटर के जरिए उन्हें सांस दी जा रही है | डॉक्टरों की मानें तो फिलहाल ब्रेन एक्टिविटी को लेकर कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है | डॉक्टर्स लगातार उन्हें मॉनिटर कर रहे हैं | ट्रीटमेंट की हर संभव कोशिश की जा रही है | अजीत जोगी के ट्रीटमेंट में अब विदेश सहित देश के डॉक्टरों की सलाह ली जा रही है |