तीन मंजिला इमारत में लगी आग, दो बच्चों सहित पांच की मौत, कड़ी मशक्क्त के बाद आग पे पाया गया काबू।

0
8

रिपोर्टर – निशांत चौधरी 

ग्वालियर वेब डेस्क  / एक तरफ कोरोना वायरस के चलते लगातार लोगो की जान जा रही ही तो वही दूसरी ओर मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है यहाँ तीन मंजिला एक इमारत में आग लगने से दो बच्चों समेत पांच लोगो की  मौत हो गई है ।घटना इंदरगंज इलाके की है जहां सोमवार को तीन मंजिला मकान में आग लग गई। जानकारी के अनुसार, हादसे में एक ही परिवार के दो बच्चों सहित पांच लोगो की मौत हो गई है। कड़ी मशक्क्त के बाददमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। 

सांकेतिक तस्वीर 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंचे। यह घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।  जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के इंदरगंज चौराहे के रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान है। इस मकान के निचे पेंट की एक दुकान भी है। बतया जा रहा है की आग ने सब से पहले इस दुकान मे आग लगी और फिर देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपने चपेट मे ले लिया । जानकारी के अनुसार दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में यह परिवार रहता था जो इसकी चपेट मे आ गया। नतीज़तन इसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। फ़िलहाल आग किस वजह से लगी पुलिस इसकी जांच में जुटी है।