लॉकडॉउन 4 में राजधानी रायपुर में शुरु हुई नई व्यवस्था, ऑटोमोबाइल समेत कई दुकानें खोलने की मिली अनुमति, कुछ प्रतिदिन तो कई को सप्ताह में कुछ दिन संचालन की अनुमति, देखिये सूची में कौन सी दुकानें किस दिन रहेगी खुली और किस दिन रहेगी बंद

0
11

रायपुर / रायपुर नगर निगम के अंतर्गत व्यापार में बड़ी राहत देते हुए प्रशासन ने कुछ व्यवसाय को छोड़कर सभी व्यावसायिक गतिविधियां पुनः संचालित करने की अनुमति दे दी है | जिन व्यवसायों को छूट दी गई है उनमें ऑटोमोबाइल भी शामिल है | जो नए आदेश जारी किया गया उसके तहत कुछ प्रतिष्ठानों को प्रतिदिन संचालित करने की तो कुछ को सप्ताह में कुछ दिन की ही अनुमति दी गई है | वहीं शाम के 7 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक प्रतिदिन कर्फ्यू रहेगा |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में एक दिन में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 25 नए मामले आये सामने, बलौदाबाजार, अंबिकापुर और राजिम में पहली बार सामने आए संक्रमित, अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 33 हुई

इस व्यवस्था के तहत राजधानी के नागरिकों को बहुत सी सुविधाएँ तो मिलेंगी, साथ ही व्यवसायियों को भी लाभ होगा, लेकिन यह सारी व्यवस्था सशर्त है। कोविड से बचाव के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए नागरिकों के साथ व्यवसायी वर्ग के लिए भी सशर्त व्यवस्था लागू की गई है, यदि इन शर्तों में कोई चुक पाई गई तो दूकान सील की जाएगी और वैधानिक कार्रवाई भी होगी।