सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र में बीती रात लगभग दो दर्जन हथियारबंद नक्सलियों जमकर उत्पात मचाया | नक्सलियों एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया । जिसमें एक ट्रक को उसका ड्राइवर सुरक्षित लेकर भाग गया | आगजनी में ट्रक जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है । सभी नक्सली ग्रामीणों की वेशभूषा में थे , घटना को अंजाम देने के वे जंगल की ओर भाग गए | नक्सली 25 -31 जनवरी भारत बंद का आह्वाहन किया था । सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गया और अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है |
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने ट्रक को रोका और चालक-परिचालक को नीचे उतारकर ट्रक का डीजल टेेंक फोड़कर उसे आग के हवाले कर दिया । आगजनी में ट्रक जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है । नक्सलियों ने चालक-परिचालक का मोबाईल भी लूट लिया । इस दौरान नक्सलियों ने एक अन्य ट्रक को भी रोकने की कोशिश की, किंतु चालक की चतुराई से नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए ।
उधर दंतेवाड़ा पुलिस ने नक्सलियों के मनसूबे को अंकम करते हुए तीन किलो वजनी IED बरामद किया है | कुआकोंडा इलाके में मोकपाल -मैलावाड़ा के बीच नक्सलियों ने तीन किलो का IED लगा रखा था जिसे सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय कर दिया | नक्सलियों ने IED सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था | बता दें कि नक्सलियों ने 2016 में इसी मार्ग पर ब्लास्ट किया था जिसमें 7 जवानों की शहादत हुई थी |