Monday, September 23, 2024
HomeNationalदेश में घरेलू उड़ाने भी जल्द शुरू, एयरलाइंस कंपनियों ने डीजीसीए को...

देश में घरेलू उड़ाने भी जल्द शुरू, एयरलाइंस कंपनियों ने डीजीसीए को सौंपी रिपोर्ट, कुछ चुनिंदा मार्गों पर हवाई सफर की सुविधा

दिल्ली वेब डेस्क / हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर आ रही है | लॉक डाउन के चौथे चरण के दौरान घरेलू उड़ानों को दोबारा चालू करने का रास्ता साफ हो गया है। घरेलू एयरलाइंस कंपनियों ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय और देश के हवाई सेवा नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशक को अपने विमानों की एयरवर्दीनेस अर्थात उड़ान योग्य पूरी तरह फिट रिपोर्ट सौंप दी है। ये रिपोर्ट उस तय प्रोटोकॉल के तहत उठाई गई हैं, जिसमें फ्लाइटों का दोबारा संचालन चालू करने से पहले विमानों की स्थिति का ब्योरा जमा कराया जाना अनिवार्य किया गया था। मंत्रालय सूत्र ने एयरलाइंसों की तरफ से रिपोर्ट मिलने की पुष्टि भी की है। माना जा रहा है कि कुछ चुनिंदा मार्गों पर हवाई यात्राओं की अनुमति मिलने के आसार है |

हाल ही में केंद्र सरकार ने घरेलू विमान सेवाओं से जुड़ी कंपनियों से एयरवर्दीनेस की मांग की थी | इसी दौरान कुछ तय दिशानिर्देशों के साथ केंद्र ने घरेलु विमान सेवाओं को चालू करने की योजना पर विचार किया था | हालाँकि अभी तक विमान सेवाएं शुरू करने को लेकर मंत्रालय ने कोई भी आदेश किसी भी एयरलाइंस को जारी नहीं किया है।

इससे पहले उड्डयन मंत्रालय ने हवाई सेवा से जुड़े सभी हितधारकों को एसओपी का एक ड्राफ्ट मानक संचालन प्रक्रिया के तहत जारी किया था। इस ड्राफ्ट में 80 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों के उड़ान भरने और केबिन में सामान ले जाने पर पाबंदी लगाई गई थी। साथ ही यात्री को 20 किलोग्राम से कम का एक ही चेक-इन बैगेज रखने का निर्देश का पालन कराने की शर्त रखी गई थी। इस ड्राफ्ट पर विमान संचालकों और एयरलाइंस कंपनियों को अपने सुझाव देने थे। यह सुझाव भी डीजीसीए को मिल गए है |

ये भी पढ़े : लॉक डाउन में बेकरी ने खूब ब्रेड- बिस्किट बेचीं, लेकिन मालिक निकला कोरोना संक्रमित, 500 से ज्यादा ग्राहकों में संक्रमण फैलने का डर, सभी को किया गया क्वारेंटाइन

हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने विमान सेवाओं को दोबारा चालू करने के लिए की जा रही तैयारियों का विस्तृत ब्योरा मंत्री समूह (जीओएम) के सामने पेश किया था। इन्हीं तरीकों का इस्तेमाल वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से भारतीयों को वापस लाने के लिए संचालित की जा रही फ्लाइटों में किया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी घरेलू विमान सेवाओं को कुछ प्रतिबंधों के साथ जल्द चालू किए जाने का संकेत अपने अधिकृत ट्विटर हैंडल पर दिया था।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img