हिसार वेब डेस्क / कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए काफी जागरूकता देखी जा रही है | अब परिजन भी इसके दुष्परिणामों से वाकिफ होते हुए प्रशासन को सहयोग कर रहे है | ताजा मामला उस पत्नी का है , जिसका पति लॉकडाउन में बचते बचाते घर पहुंचा | पत्नी ने उसका आदर सत्कार भी किया | लेकिन हिदायत भी दी कि फौरन अस्पताल जा कर अपना कोरोना टेस्ट कराये | इससे बिफरे पति ने अपनी पत्नी को जमकर खरी खोटी सुनाई | यही नहीं कोरोना टेस्ट ना कराने को लेकर उसने अपनी पत्नी के साथ विवाद भी किया | फिर क्या था ? पत्नी ने रौद्र रूप धारण किया और पुलिस को अपने पति की हकीकत बता दी | कुछ देर बाद पुलिस वेन इस घर में पहुंची और उस युवक को अपने कब्जे में ले लिया | पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर हवालात भेज दिया |
यह अजीबोगरीब मामला हरियाणा के हिसार से सामने आया है | इसे सुनकर लोग हैरान है | बताया जा रहा है कि हवालात की सैर करने वाले इस युवक ने सोचा भी नहीं था कि कोरोना टेस्ट न करवाना उसे इतना मंहगा पड़ जाएगा | जानकारी के मुताबिक हवालात से इस युवक को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है | दिलचस्प बात यह है कि उसकी पत्नी को अपने पति के जेल भिजवा दिए जाने की खबर मिलने के बाद जैसी करनी वैसी भरनी जैसी प्रतिक्रिया दी है | दरअसल, पंजाब के तलवंडी साबो से हरियाणा के हिसार लौटे इस युवक ने कोरोना टेस्ट न करवाने के बावजूद अपनी पत्नी से तू तू – मैं मैं की थी | हिसार सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक, पंजाब से हरियाणा के हिसार लौटे युवक के खिलाफ पत्नी ने ही कोरोना वायरस टेस्ट नहीं कराने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने की शिकायत की थी | शिकायत सही पाए जाने के बाद उसके पति के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया था |
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने कहा कि उसका पति संदीप पंजाब के तलवंडी साबो से लौटा था | उसने अपने पति को सिविल अस्पताल में जाकर कोरोना वायरस की जांच कराने के लिए कहा था पर वह जांच नहीं करवा रहा था | पत्नी का आरोप है कि जब उसने अपने पति संदीप को कोरोना टेस्ट कराने के लिए बोला , उसने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ मारपीट भी की | पुलिस ने इस मामले में लॉकडाउन का उल्लघंन करने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया | पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया | इसी दौरान संदीप की अस्पताल में जांच करवाकर सैंपल लिए गए और बाद में उसे जेल भेज दिया गया |
पुलिस ने आरोपी पति को अदालत में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया | हिसार सिविल लाइन थाने में धारा 188, 505, 506, 323, 506 और डिजास्टर मैनेजमेंट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया था | जांच अधिकारी ने बताया कि उसकी पत्नी ने नियमों के तहत अपने पति की सूचना स्वास्थ्य विभाग को भी दी थी | उसकी पत्नी ने अस्पताल वालों से भी संपर्क किया था लेकिन आरोपी पति स्वास्थ्य कर्मचारी के आने की सूचना पाते ही घर से निकल कर भाग जाता था |