एनएच-44 पर ट्रक से टकराई एसयूवी, तीन की मौत, दो घायल, हवा से बात कर रही थी एसयूवी कार, उड़े परखच्चे

0
11

कोझीकोड वेब डेस्क / केरल के कोझीकोड में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। यह घटना उस समय घटी जब तेलंगाना के निजामाबाद जिले में एक एसयूवी कार ट्रक से जा भिड़ी | यह एसयूवी एनएच 44 पर हवा से बात करते हुए जबरदस्त रफ़्तार में हैदराबाद-नागपुर राजमार्ग पर दौड़ रही थी | देखते ही देखते वो एक टिप्पर ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि एसयूवी के परखच्चे उड़ गए | पुलिस के मुताबिक घायलों को फ़ौरन करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है | 

मृतकों की पहचान 32 साल के अनीश, 21 साल के स्टालिन और 15 साल की अनालिया के तौर पर हुई है। जबकि 27 साल की दिव्या और पांच साल की अलेख्या घायल हो गई हैं, जिनका निजामाबाद के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पहले माना जा रहा था कि पीड़ित प्रवासी मजदूर हैं। हालांकि बाद में पुलिस को पता चला कि वे बिहार के नवादा शहर के एक स्कूल में कार्यरत है | घटना में अनीश, उसकी बेटी अनालिया और दूसरे स्कूल के अध्यापक स्टालिन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अनीश की पत्नी दिव्या और दूसरी बेटी अलेख्या जो गाड़ी की पीछे वाली सीट पर सो रहे थे, घायल हो गई हैं। गाड़ी को स्टालिन चला रहा था। वेंकटेश्वरलू ने कहा, ‘हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।’  

ये भी पढ़े : लॉक डाउन के दौरान नदी में नहाने का शौक महंगा पड़ा इन युवकों को, सोन नदी में डूबने से पांच की मौत, दो अब भी लापता

डिचपल्ली के पुलिस निरीक्षक जी वेंकटेश्वरलू ने कहा, ‘वे सभी केरल के कोझीकोड से ताल्लुक रखते हैं। कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लागू हुए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन प्रतिबंधों के कारण तीन वाहनों में पीड़ित 10 अन्य लोगों के साथ अपने घर लौट रहे थे। वे तेज गति वाली एसयूवी गाड़ी से यात्रा कर रहे थे। तभी अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और डिचपल्ली ब्लॉक के अंतर्गत मेंत्राजपल्ली गांव में एक टिप्पर ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई।’ जी वेंकटेश्वरलू ने बताया कि ‘कुछ किलोमीटर दूरी पर एक दिन पहले ही टिप्पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसे अन्य वाहन के जरिए टो करके ले जाया जा रहा था। इससे पहले कि टो करके ले जा रहे वाहन का ड्राइवर नीचे उतरता तेज रफ्तार से आई एसयूवी टिप्पर से जा टकराई।’