फैशन वीक के लिए ऑडिशन 14 अप्रैल को शहर के युवा ले सकते हैं हिस्सा |

0
25


उपेंद्र डनसेना रायगढ़ [Edited By : शशिकांत साहू]

छत्तीसगढ़ के उभरते युवा सितारे को एक बडा प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से ARYA CREATIONS आगामी 14 अप्रैल को गै्रंड मॉल में आर्या फैशन वीक का ऑडिशन रखा गया है । इसके बाद अगला ऑडिशन राजधानी रायपुर में 20 अप्रैल को रखा गया है । महानगरों की तर्ज पर होनें वाले इस बडे आयोजन की चर्चा युवा वर्ग में अभी से होने लगी है । कई मॉडल्स और डिजाइनर्स भाग लेंगे । शहर के अन्य इच्छुक युवा भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं ।

आयोजक एवं फैशन डिजाईनर मृदुबाला रॉय ने बताया कि कला की नगरी कहे जाने वाले इस रायगढ़ जिले में कलाकारों की कोई कमी नही है । मगर सही प्लेटफार्म नही मिलने की वजह से यहां के युवा अपनी कला को सामने नही ला पाते । उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में फैशन शो का जादू खासकर युवाओं में सर चढ़कर बोल रहा है । इसी को लेकर हमारे द्वारा छत्तीसगढ़ स्तरीय एक बडा आयोजन कराया जा रहा है । जिससे युवाओं के हुनर को पंख लग सके और उनके सपने साकार हो सके । फैशन डिजाईनर मृदुबाला ने यह भी बताया कि उनके द्वारा आयोजित शो में सारे मॉडल उनके द्वारा डिजाईन किए गए कपड़े ब्रॉडल एवं वेस्टन राउण्ड में पहनकर रैंप में उतरेंगे । यहां तक कि सारे मॉडल का मेकअप भी आयोजन समिति के द्वारा किया जाएगा । उनका यह भी कहना था कि फिनाले में जजमेंट करने टिकटॉक सेलेब्रेटी रायगढ़ पहुंचेंगे । आर्या फैशन वीक का जो भी विनर होगा ARYA CREATIONS उनको लेकर महानगर मुंबई में एक वीडियो एलबम में काम करने का मौका देगा। साथ ही कई आकर्षक एवं सरप्राईज ईनाम इस आयोजन में रखे गए हैं ।