TMC सांसद नुसरत जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बचाव में कूदी, निशाने पर लिया केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को, तंज कसते हुए कहा – ट्विटर परबोलने के बजाए काम किया होता, सकते में पीयूष   

0
10

दिल्ली वेब डेस्क / देश की खूबसूरत सांसदों में से एक नुसरत जहां का चेहरा इन दिनों लाल पीला हो रहा है, वजह लॉक डाउन और मजदूरों की आवाजाही | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बीजेपी के हमलावर रुख के बाद सांसद नुसरत जहां उनके बचाव में सामने आई है | उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल को निशाने पर लिया है |

उनके ट्विटर हमले से रेल मंत्री पीयूष गोयल सकते में है | दरअसल नुसरत जहां इससे पहले इतनी आक्रामक नज़र नहीं आई | माना जा रहा है कि TMC नेता ममता बनर्जी पर बीजेपी के लगातार हमलों के कारण उन्हें मैदान में आना पड़ा | 

तृणमूल कांग्रेस सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने रेलवे मंत्री पीयूष गोयल पर पलटवार करते हुए कहा है कि ट्विटर पर मामला उठाने से बेहतर होता कि आप अपनी कमियों पर भी बात करते | बतौर रेल मंत्री लॉकडाउन शुरू होने के बाद आपकी तरफ से एक्शन लेने में कमी हुई, काश कि आपने दूरदर्शिता का परिचय देते हुए कोई बढ़िया निर्णय लिया होता |

 दरअसल विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पहला – पहला निशाना साधा था | उन्होंने कहा था कि अभी तक पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने पिछले हफ्ते की घोषणा के मुताबिक 8 ट्रेनों को भी चलाने की इजाजत नहीं दी है | 

पीयूष गोयल ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल सरकार से अपील करता हूं कि कोरोना महामारी के इस संकट से उबारने में हमारे मजदूर भाइयों के हितों के बारे में कुछ सोचे, और उन्हें घर पहुंचाने के लिये जल्द से जल्द श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाने की अनुमति दे | वे यही नहीं रुके, पीयूष गोयल ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल को अभी 105 ट्रेनें रोजाना चलाने की जरूरत है, वहीं अनकन्फर्म्ड समाचार है कि अगले 30 दिनों के लिये उन्होंने सिर्फ 105 ट्रेनों की अनुमति लिस्ट तैयार की है | यह पश्चिम बंगाल के कामगारों के साथ क्रूर मजाक है | 

ये भी पढ़े : बस दो माह और इंतज़ार, जुलाई के आखिर में भारत की सरहद पर उड़ान भरेंगे राफेल विमान, पाकिस्तान और चीन सदमे में, भारतीय वायु सेना राफेल को अपने बेड़े में शामिल करने की तैयारियों में जुटी

पीयूष गोयल ने अपनी पीठ थप थपाते हुए यह भी कहा कि मेरे वक्तव्य के बाद पश्चिम बंगाल सरकार अपनी गहरी नींद से जगी है | ममता सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिये अब तक सिर्फ 7 ट्रेनों की अनुमति दी है | उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में कामगार अपने घरों से दूर हैं, इसलिए मैंने उनसे अधिक ट्रेन चलाने की परमिशन देने की अपील की थी |

हालाँकि TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी रेल मंत्री पीयूष गोयल की टिप्पणी पर ऐतराज जताया था | दिल्ली के मजदूरों की तस्वीरों का जिक्र करते हुए डेरेक ओ ब्रयान ने कहा कि तस्वीरें झूठ नहीं बोलती हैं | ट्रॉली बैग पर बच्चे की तस्वीर | 

प्रवासी मजदूरों की दिल झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं | यह सब तब हो रहा है जब 23 मिलियन लोगों को ढोने वाली रेलवे के मंत्री आप बने हैं | मजदूरों को कुछ ही दिनों में घर भेजा जा सकता था, लेकिन नहीं भेजा गया | फ़िलहाल पश्चिम बंगाल को लेकर छिड़ा ट्विटर युद्ध दिलचस्प होता जा रहा है |