नवोदय विद्यालय में लॉकडाउन के बाद होगी टीचर्स की नियुक्त‍ि: सरकार

0
9

दिल्ली वेब डेस्क / केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोख‍रियाल निशंक ने गुरुवार को कहा कि जिन शिक्षकों ने नवोदय विद्यालय की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली है, उन्हें लॉकडाउन के बाद नियुक्ति मिलेगी |

बता दें कि वेबिनार के माध्यम से वो देश भर के शिक्षकों के साथ बातचीत कर रहे थे | इसी बातचीत में मंत्री ने सभी शिक्षकों को बड़े पैमाने पर छात्रों और समाज के बीच COVID -19 से संबंधित जागरूकता फैलाने के लिए आभार व्यक्त किया |

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नेट की परीक्षा तिथि बहुत जल्द घोषित की जाएगी |उन्होंने यह भी घोषणा की कि जिन शिक्षकों ने नवोदय विद्यालय की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली है, उन्हें लॉकडाउन के बाद नियुक्ति मिल जाएगी |

केंद्रीय मंत्री ने ‘आचार्य देवो भव’ का संदेश देते हुए अपने वेबिनार के माध्यम से सभी शिक्षकों से अपने कर्तव्यों का पालन करने और लॉकडाउन की स्थिति में भी छात्रों का शैक्षणिक कल्याण सुनिश्चित करने की अपील की |

उन्होंने कहा कि भारत में गुरु का स्थान हमेशा ईश्वर से ऊपर रहा है | इसीलिए हमें आचार्य देवो भव: की भावना को रखते हुए सभी शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए | इस संकट में, शिक्षकों ने भी फ्रंटलाइन वरियर्स की तरह काम किया और उनके काम को बहुत सराहा गया | कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक की मृत्यु पर भी मंत्री ने शोक व्यक्त किया |

स्कूलों के पोस्ट लॉकडाउन खोलने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने बताया कि सबसे पहले स्कूल प्रशासन और शिक्षक विभिन्न स्तरों जैसे स्कूल स्तर पर सभी हितधारकों की विशिष्ट भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को परिभाषित करने, स्वास्थ्य-स्वच्छता और अन्य को परिभाषित करने और स्थापित करने का कार्य करेंगे | स्कूलों के खुलने से पहले और बाद में सुरक्षा प्रोटोकॉल या मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को पूरी तरह लागू करना होगा |

इसके अलावा स्कूल कैलेंडर और वार्षिक पाठ्यचर्या योजनाओं को पुनर्परिभाषित या पुन: व्यवस्थित करना होगा | पहले लॉकडाउन के दौरान घर से स्कूली शिक्षा प्राप्त करने और औपचारिक स्कूली शिक्षा तक छात्रों के भावनात्मक कल्याण को भी देखना होगा |