8 लाख में 4 क़त्ल का सौदा, लॉक डाउन में तंगी से परेशान शख्स ने नगद रकम के चक्कर में काट दी चार की गर्दन, शादीशुदा युवक ने प्रेमिका के साथ रहने के लिए माँ – बाप, बहन और पत्नी की दी थी सुपारी, गिरफ्तार

0
15

रिपोर्टर – अविन सिंग सोहल

प्रयागराज वेब डेस्क / 8 लाख की सुपारी बदले में 4 कत्ल | रकम की नगद देनदारी | जी हां, लॉक डाउन ने अब अपराधों को भी अंजाम देना शुरू कर दिया है | तंगी का दौर और हाथों में नगदी नहीं होने के चलते कई लोग कत्ल जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने में जुटे है | इसी कड़ी में एक शादीशुदा शख्स अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था | उसकी इस राह में सिर्फ उसकी पत्नी ही नहीं बल्कि माँ – बाप और बहन रोड़ा अटका रहे थे |

दरअसल घर में एक पत्नी के होते हुए यह एक शख्स अपनी पड़ोस में रहने वाली एक युवती से भी दूसरी शादी करना चाहता था | इसका जब घरवालों ने विरोध किया तो इस कलयुगी बेटे ने 8 लाख की सुपारी देकर 4 कत्ल करवाने का सौदा किया | इस सौदे को अंजाम देते हुए कातिल ने उसके मां-बाप, बहन और पत्नी का बेरहमी से कत्ल कर दिया | यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है.

संगम नगरी प्रयागराज में गुरुवार को एक ही परिवार के चार लोगों को बेरहमी से हत्या के मामले में शिकायतकर्ता बेटे को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक शादीशुदा इकलौते बेटे ने ही दूसरी महिला के चक्कर में चारों की हत्या की साजिश रची और आठ लाख में अपने साथियों को सुपारी देकर उनकी हत्या करवा दी.

ये भी पढ़े : सबरीमाला मंदिर में प्रवेश की कोशिश करने वाली कर्मचारी को BSNL ने दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति

बताया जाता है कि प्रयागराज में गुरुवार को दिनदहाड़े एक ही परिवार के चार लोगों की गला काट कर की गई हत्या से शहर में सनसनी मच गई थी. जाँच के बाद पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाले आतिश और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है | जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है.

मामला धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतमनगर का है. यहाँ निवासरत आतिश अपने परिजनों के साथ ठीक ठाक रह रहा था | वह परिवार का इकलौता बेटा था. बताया जाता है कि साल भर से वह पड़ोस में रहने वाली एक दूसरी लड़की के चक्कर में था और उससे भी शादी करना चाहता था. उसकी इस प्रेम कहानी का परिवार वाले विरोध कर रहे थे. इस बात को लेकर अक्सर परिवार में झगड़ा भी होता था.

लेकिन प्रेमिका से शादी रचाने की ठान चुके आतिश ने अपने पूरे परिवार को ख़त्म करने की खतरनाक साजिश रची. उसने अपने साथी अनुज श्रीवास्तव के साथ इस प्लान को अंजाम देने के लिए आठ लाख में सौदा तय किया | साजिश के तहत आतिश ने अपने साथी अनुज श्रीवास्तव को अपने घर बुलाया और घर के अंदर उसे छुपा दिया. अनुज श्रीवास्तव ने इस कत्ल की वारदात को अंजाम देने के लिए अपने मामा और दो अन्य साथियों को भी शामिल किया था |

प्लान के मुताबिक आतिश दोपहर में बैंक के काम के बहाने घर से बाहर निकल गया | उधर घर के भीतर मौजूद दो कातिलों ने बाहर रास्ता तक रहे अपने दो और साथियों को घर में बुला लिया | इस तरह से चारों कातिलों ने आतिश के घर वालों की धारदार चाकुओं से वार कर हत्या कर दी | हत्या के बाद उन्होंने आतिश को फोन पर सूचना दी कि काम हो गया है, कन्फर्म कर लो |

उधर आतिश ने कन्फर्म करने के लिए अपने किरायेदार को फोन कर खुद के घरवालों का हालचाल पूछा | किरायेदारों ने पता कर आतिश को बताया कि उसके घरवालों को आवाज देने के बावजूद कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है | इसके बाद आतिश वापिस अपने घर आया और दरवाजा खटखटाया | दरवाजा नहीं खुला तो लात मार कर दरवाजा तोडा | घर के पहले ही कमरे में खून से लथपथ लाशें देख कर वह रोने का नाटक करने लगा |

ये भी पढ़े : प्रेमिका की आत्महत्या के बाद प्रेमी भी झूला फांसी पर, प्रेमिका की तेरहवी से पहले मौत को गले लगाना चाहता था यह शख्स, पुलिस को फ़ोन कर कहा -सॉरी सर मैं मरने जा रहा हूं, और फ़ौरन दे दी जान

उसने पड़ोसियों को भी बुलाया और फ़ौरन धूमनगंज पुलिस को हत्या की जानकारी दी. पुलिस ने मौके से 65 साल के उसके पिता तुलसीदास केशरवानी, मां किरन, बहन निहारिका और पत्नी प्रियंका का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा |

पुलिस ने हर एंगल से जांच पड़ताल की तो घूम फिर के आतिश पर ही शक की सुई घूम रही थी. उधर पुलिस को चकमा देने के लिए आतिश ने एक कस्टमर से झगड़ा और दुश्मनी होने की बात पुलिस को बताई, ताकि पुलिस का ध्यान उसकी ओर से भटक जाए | लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आतिश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने इस कलयुगी बेटे को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है | जबकि फरार चारों आरोपियों की धर पकड़ में जुटी है |