छत्तीसगढ़ में पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया है । रायपुर बिलासपुर समेत प्रदेश के मैदानी इलाको में पखवाड़े भर से भीषण गर्मी पड़ रही है । दोपहर को चल रही गरम हवाओ से बचने के लिए लोगो को चेहरा ढकने बाध्य होना पड़ रहा है । राजधानी में रात बहोत गर्म रही जहां न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री दर्ज किया गया । हालांकि तयह तापमान कल की तुलना में कम है जबकि दोपहर के तापमान से लोग तरबतर हो रहे है । बिलासपुर में भी अधिकतम तापमान रहा जहाँ 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है । बिलासपुर सभांग के सभी जिलो तापमान सामान्य काफी अधिक रहा । राज्य भर में तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री ज्यादा है । सूर्य के रौद्र रूप के चलते जहां सुबह हवा में 47 फीसदी नमी थी वही शाम को घटकर 16 फीसदी रह गई । अप्रेल में ये हाल है तो मई और जून में क्या होगा इसे सोच समझ कर लोगो ने अभी से अपनी दिन चर्या बढ़ते तापमान के अनुसार तय कर ली है । तमाम इलाको में सड़के वीरान है और गर्मी से लोगो का बुरा हाल है ।
हालत यह है कि लोगो को ना तो दिन में सुकून मिल पा रहा है और ना ही रातो में चैन । दोपहर में तो शहर के मुख्य मार्गो का नजारा ऐसा लगता है जैसे की कर्फ्यू लगा हो । लोग गर्मी से परेशान हो कर त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे है । राज्य के सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में गर्मी से होने वाली बिमारियों के मरीजों का ताँता लगा हुआ है । डाक्टरों ने लोगो को सलाह दी है कि वे धुप से बचे , ज्यादा जरुरी हो तभी घर से निकले और ज्यादा से ज्यादा पानी पिए ।
गर्मी से बचने के लिए राज्य भर में योग प्रशिक्षक और डाक़्टर लोगो को शितलिय आसान करने की सलाह दे रहे है ताकि शारीर में गर्मी को सहन करने की क्षमता बनी रहे । डाक्टरों के मुताबिक़ शितलिय आसन से शारीर का तापमान दो से चार डिग्री तक कम किया जा सकता है । बाग़ बगीचों और घरों में इनदिनों गर्मी से बचने के लिए शितलिय आसान की बाहर बह रही है ।
अब स्कूल लगेंगे पूर्वान्ह 11 बजे तक
भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल का समय बदल दिया है । एक पाली वाले सभी स्कूल अब प्रातः 7 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक ही लगेंगे नई व्यवस्था 5 अप्रैल से लागु होगी । प्रदेश में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच चुका है । भरी दोपहर में कड़ी धुप और ताप्ती सड़क पर नंगे पाव स्कूल से घर लौटने आले बच्चो के हालात ख़राब हो रही है । स्कूल गए दो दिन भी नहीं हुए है कि कई बच्चे गर्मी के कारण बीमार होने लगे है । पलको और शिक्षक संगठनों की मांग एवं दबाव के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने गर्मी में स्कूल के समय में परिवर्तन कर दिया है । स्कूल शिक्षा सचिव विकासशील द्वारा जारी आदेश के अनुसार एक पाली में संचालित समस्त स्कूल प्रातः 7 से पूर्वान्ह 11 बजे तक संचालित होंगे । इसके अलावा दो पाली वाले स्कूलों में कनिष्ठ स्तर की कक्षाएं प्रातः 7 से 11 बजे और उच्च स्तर की कक्षाएं पूर्वान्ह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लगेगी ।