छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में मिला नया कोरोना पॉजिटिव मरीज, एम्स ने ट्वीट कर दी जानकारी, प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 60 हुई , एक्टिव केस 4

0
15

बालोद / छत्तीसगढ़ में कोरोना का एक और नया मरीज सामने आया है । इस बार बालोद जिले में एक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है । एम्स ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। इसके मुताबिक 23 वर्षीय युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसे रायपुर एम्स में भर्ती किया गया है । इस नए मरीज के साथ ही प्रदेश में अबतक 60 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं। जबकि एक्टिव केस की संख्या 4 हो गई है।

उधर छत्तीसगढ़ के महासमुंद में भी 9 मरीजों की रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिनके सैंपल की जांच अब आरटी पीसीआर से की जा रही है। फिलहाल नए जिलो से केस सामने आने से प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है । लोगो से अपील की जा रही है कि वे सावधानी बरतें और नियमों का सही तरह से पालन करे ।