जैन संत के स्वागत में उमड़ी लोगों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं किया गया पालन, एसएसपी ने धारा 144 के उल्लंघन में आयोजकों के खिलाफ जांच और कार्रवाई के दिए निर्देश

0
11

सागर वेब डेस्क / मध्यप्रदेश में लॉक डाउन के दौरान भारी भीड़ जमा होने का मामला सामने आया है। सागर जिले के बांदा में जैन संत प्रमाणसागर के स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ा। भीड़ पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आई। 

सागर के एसएसपी प्रवीण भूरिया ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों और धारा 144 का उल्लंघन करने पर आयोजकों के खिलाफ जांच और कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं | सागर जिले के बांदा में जैन संत प्रमाणसागर के स्वागत के लिए जन सैलाब उमड़ा और उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल आए।

ये भी पढ़े : पैदल यात्रा निकालना कांग्रेसी विधायक को पड़ा भारी, हाथ-पैर पकड़कर पुलिस ने गाड़ी में बिठाया, MLA समेत 7 लोग गिरफ्तार

लोगों ने पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर दिया। बता दें कि मध्यप्रदेश में ऐसे समय में ये भीड़ इकट्ठा हुई है जब प्रदेश का नाम कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्यों में शामिल है।