पान की दुकान में अजगर, गुटखा – पान छोड़ भागे ग्राहक, कड़ी मशक्क्त के बाद पकड़ा गया 8 फीट लंबा अजगर, देखे वीडियो  

0
5

लॉक डाउन के दौरान पान की दुकान में अजगर ने अपना ठिकाना बना लिया था | लंबे दिनों तक पान दुकान बंद रहने से किसी को उम्मीद नहीं थी कि यहाँ भारी भरकम अजगर भी दाखिल हो सकता है | यह पान दुकान ना तो ग्रामीण अंचल की थी और ना ही जंगल के इर्द गिर्द थी | शहर के बीचों बीच स्थित पान की दुकान में अजगर की मौजूदगी वाकई हैरान करने वाली थी | दुकानदार ने जैसे ही अपने सिर के ऊपर स्थित छत पर अजगर को रेंगते हुए देखा, उसकी आंखे फटी की फटी रह गई | इस दौरान ग्राहक भी भौचक्के हो गए | सभी दुकान से बाहर भागे और घटना की जानकारी लोगों को दी | मौके पर पहुंची एक टीम ने इस अजगर का रेस्क्यू किया |

https://youtu.be/8qFBoTg3skY