कांकेर के पखांजूर में नक्सली और BSF जवानो के बीच मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गये हैं । शहीद जवानों में एक ASI और तीन जवान शामिल हैं । मुठभेड़ पखांजूर से 35 किलोमीटर दूर मोहल्ला के जंगलो में हुई है | घटना की पुष्टि DIG पी सुंदरराज ने की है । वही कुछ जवान घायल है जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षाबलों ने सर्चिंग तेज कर दी है | इसी के तहत BSF 114 बटालियन व जिला बल की संयुक्त पार्टी सर्चिंग पर निकले थे | तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी | इस हमले के बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की थी, जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से फरार हो गये । फिलहाल इलाके में बैकअप पार्टी ने मोर्चा संभाल रखा है और लगातार सर्चिंग की जा रही है । अचानक हुए हमले में चार BSF के जवान शहीद हो गये, वहीं दो जवान के घायल होने की भी खबर है ।
शहीदों का विवरण
01 सहायक उप निरीक्षक बिपुल बोरा पिता का नाम श्री सारूपई बोरा पता ग्राम धोनाखोवा, थाना गौरी सागर, जिला शिवसागर, असम
02. आरक्षक – सीलम रामकृष्ण पिता का नाम – श्री त्रिनाधा पता सीलम विरसवरम, ग्राम$पोस्ट$थाना रामचंद्रपुरम, जिला ईस्ट गोदावरी, आन्ध्र प्रदेश
03. आरक्षक- इशरार खान पिता का नाम – मो0 आजाद खान पता – खोरोडीह, थाना देवरी, जिला गिरीडीह, झारखण्ड
04. आरक्षक – तुमेश्वर पिता का नाम – श्री भोलाराम पता – ग्राम खुर्सीटिकुल, थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव, छत्तीसगढ़
घायलों का विवरण-
01. सहायक सेनानी श्री गोपु कुमार (बांये जांघ में चोट)
02. निरीक्षक श्री गोपाल रांग (बांये पैर व कंधे में चोट)
गौरतलब है कि नक्सली लोकसभा चुनाव के बहिष्कार कर रहे है | वो पर्चे भी फेंके है | 18 अप्रेल को दूसरे चरण का मतदान कांकेर जिले में होने है | ऐसे में अभी कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने पर्चे फेंक चुनाव का विरोध करते हुए लोगों को मतदान न करने के लिए धमकाया भी था | ऐसे में जवानों के साथ मठभेड़ को लेकर नक्सली एक बार फिर दहश्त का माहौल तैयार कर रहे हैं |