दिल्ली वेब डेस्क / लंदन में जेल की हवा खा रहे पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को अब पागलपन के दौरे आने लगे है | इससे पहले कभी भी ऐसी खबर नहीं आई कि जेल में उसे किसी भी तरह की मानसिक परेशानी उठानी पड़ रही है | लेकिन जब से उसे भारत में लाने के लिए प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हुई है , वैसे ही उसे पागलपन का दौरा आने लगा है | उसके वकील ने अदालत में उसकी मानसिक स्थिति का हवाला देते हुए प्रत्यर्पण का विरोध किया है | इस मामले की सुनवाई मंगलवार को जैसे ही शुरू हुई उसके वकील का पक्ष सुनते ही भारतीय जांच एजेंसियां हैरत में पड़ गई |
पीएनबी घोटाले में भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की भारत वापसी प्रकरण को लेकर लंदन की कोर्ट में रोजाना सुनवाई जारी है। नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर लंदन की वेस्टमिनस्टर कोर्ट में आज उसके वकील ने अजीबो-गरीब तथ्य पेश किये | इस दौरान वकील ने एक हैरान करने वाली दलील दी। उसने नीरव के बचाव में कहा कि उनकी मानसिक हालत गंभीर है और भारत की जेल में उनका इलाज करना मुश्किल है।
कोरोना वायरस महामारी के कारण बंदी का सामना कर रहे ब्रिटेन में यह सुनवाई लंदन के ट्रायल कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए चल रही है। इस दौरान नीरव के वकील ने उसके प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी दलील में यह भी कहा कि भारत सरकार की ओर से जेल के हालात को लेकर दिया गया भरोसा अधूरा है। गौरतलब है कि इन दिनों नीरव लंदन की वॉन्ड्सवर्थ जेल में बंद है। उधर अदालत से बाहर मौजूद एक अधिकारी ने दावा किया कि नीरव मोदी जैसे भगोड़ों का इलाज विश्व में सिर्फ भारत में ही मुमकिन है | इस अफसर के मुताबिक मुंबई पुलिस ने कई ऐसे बदमाशों को ठीक भी किया है | अफसर ने दावा किया कि भारतीय पुलिस के पास ऐसी दक्षता और थैरेपी है जो वो इस तरह के मानसिक रोगियों को चंद घंटों में ही पूरी तरह से ठीक कर देती है |