तेलंगाना से पैदल झारखंड जा रहे 67 मजदूर भटक कर पहुँच गए नक्सलियों की मांद में, पुलिस बनी संकट मोचक, खाना खिलाया और दिखाई आगे की राह

0
5

रिपोर्टर – रफीक खान 

सुकमा / तेलंगाना से झारखण्ड के लिए रवाना हुए मजदूरों का एक दल अपनी राह भटकते हुए छत्तीसगढ़ की सरहद पार नक्सलियों के गढ़ में जा पहुँचा | पिछले चार दिनों से ये मजदूर पैदल ही अपने घरो की ओर निकल पड़े है | लॉक डाउन की वजह से रोजगार नहीं मिलने के चलते तेलंगाना में काम कर रहे झारखंड के इन मजदूरों को अपने गृह जिले का रुख करना पड़ा है | ये मजदुर भटक कर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा के घोर नक्सल प्रभावित इलाके में पहुंचे तो उनकी जान सूख गई | हालांकि स्थानीय पुलिस की निगाहे उन पर पड़ गई | पुलिस फ़ौरन उनका सहारा बनी और उनके लिए भोजन पानी की व्यवस्था की |

हालांकि पुलिस के दबाव के चलते इस इलाके में नक्सली अपने मांद में छिपे है, बावजूद इसके उनका खौफ खत्म होता नजर नहीं आ रहा है | छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों ने प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन दवाईयों का प्रबंध किया | फिर अपने वाहनों से उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुँचाया |

ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश का सिंघम, दो SUV पर सवार होकर स्टंट देना भारी पड़ा इस सब-इंस्पेक्टर को, जुर्माना पांच हजार, वर्दी की जवाबदारी तय करने को लेकर लाइन अटैच और विभागीय जांच पर विचार, मामला आलाधिकारियों तक पहुंचा

जगरगुंडा थाना प्राभारी ने तत्काल इन मजदूरों का हालचाल जाना और उनके आने की सूचना एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी को दी | मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वे तेलंगाना से झाखण्ड जाने के लिये पिछले 4 दिन पैदल चल रहे हैं | पुलिस की इस सक्रियता से प्रवासी मजदूरों ने ना केवल राहत की साँस ली बल्कि हमारे जवानों की मानवीय मदद की सराहना भी की |