कहते है योग्यता सब कुछ नहीं होती शारीरिक रूप से भी उम्मीदवार को सक्षम होना चाहिए | हालांकि शारीरिक रूप से विकलांग या फिर किसी हादसे की वजह से शारीरिक विक़ार आने पर भी लोगो को रोजगार मिल जाता है | केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार अपंग व्यक्तियों के लिए सरकारी क्षेत्रो में रोजगार के लिए उन्हें आरक्षण प्राप्त है | लेकिन निजी सेक्टर आज भी अपंग व्यक्तियों के लिए अपने संस्थान के दरवाज़े बंद किया हुआ है | देखिये इस वायरल वीडियो को जिसमे खूब पढ़ा लिखा व्यक्ति लेकिन अपंगता का शिकार , कैसे रोज़गार के लिए बाट जोह रहा है |