छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को ऑडियोथैरेपी, मस्तिष्क को एक्टिव करने सुनाया जा रहा पसंदीदा गीत, हालत नाजुक, डॉक्टरों को चमत्कार की उम्मीद

0
4

रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के मस्तिष्क को सक्रीय करने के लिए आडियोथैरेपी का इस्तेमाल किया जा रहा है | इसकी जानकारी मेडिकल बुलेटिन के जरिये दी गई है | हालांकि उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। जोगी का रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है | उनके बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम भी प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर संदीप दवे के साथ अस्पताल पहुंची।

डाक्टरों की कोशिश है कि जोगी को पहले लाइफ सपोर्ट सिस्टम से बाहर लाया जा सके | इसके साथ ही उनके मस्तिष्क में रक्त संचार बढ़ाने के लिए आडियोथैरेपी इस्तेमाल की जा रही है। ईयरफोन के माध्यम से जोगी को उनका पसंदीदा गाना सुनाया जा रहा है। बताया जाता है कि कई जटिल प्रकरणों में आडियोथैरेपी ने अच्छा रिजल्ट दिया है | लिहाजा इसके लाभ की उम्मीदों डाक्टरों को भी है |

बताया जाता है कि उनका बीपी और पल्स मेनटेन है | लेकिन स्टोक की वजह से मस्तिष्क को काफी नुकसान पहुंचा है | वे कोमा की स्थिति में है | अमित जोगी ने अपने पिता को फाइटर बताया है | वहीं, डॉक्टर्स का कहना है कि आगे ऑब्जर्वेशन के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।जोगी की सेहत को लेकर दुआ के लिए हाथ भी उठने लगे हैं।उनके गृहग्राम जोगीसार में लोगों ने जोगी बाबा मंदिर, शिव मंदिर और काली मंदिर में पूजा अर्चनाकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की, जोगीसार में रविवार से ही पूजा पाठ का दौर चल रहा है। बीजेपी नेता और पूर्व सांसद नंदकुमार साय भी उनके जल्द स्वास्थ लाभ को लेकर महामृंत्युजय जाप कर रहे है |

ये भी पढ़े : ठुमके लगाकर जलवे दिखाने वाली मशहूर डांसर सपना चौधरी इन दिनों पूड़ियाँ बनाने में व्यस्त , कोरोना वारियर्स और जरुरतमंदो के लिए सपना चौधरी ने बढ़ाया मदद का हाथ , पुलिस-डॉक्टरों को किया सैल्यूट , फैंस गदगद