दिल्ली वेब डेस्क / मशहूर डांसर सपना चौधरी इन दिनों अपनी अदाए और ठुमके लगाने के बजाये टेंट में पूड़ियाँ बनाते नजर आ रही है | उनके हाथों से तैयार गर्म गर्म पूड़ियों के कद्रदानों की भी कोई कमी नहीं है | सुबह से लेकर शाम तक उनका वक्त कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे लोगों के लिए गुजर रहा है | खासतौर पर कोरोना वारियर्स और लॉकडाउन के शिकार लोगों के लिए | वो उनकी मदद के लिए आगे आई है | हालांकि प्रशासन के साथ ही कई संस्थाएं गरीब और बेघर मजदूरों की मदद करने की कोशिश कर रही हैं | दिल्ली पुलिस भी बेघर और गरीब लोगों की सहायता में जुटी है |
पुलिस के प्रयासों से प्रभावित होकर मशहूर डांसर सपना चौधरी भी इस अभियान का हिस्सा बन गई है | उन्होंने नजफगढ़ थाने में अपनी मौजूदगी दर्ज की | उन्होंने यहां मौजूद पुलिसकर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए जमीन पर आसन ग्रहण कर लिया | देखते ही देखते सपना ने जमीन पर बैठकर पूड़ियां बेलना शुरू कर दिया | दरअसल लॉकडाउन के बीच सपना चौधरी नजफगढ़ पुलिस थाने स्टाफ का हौसला बढ़ाने यहां पहुंची थीं | थाने में SHO सुनील कुमार गुप्ता ने उनका स्वागत किया | इस दौरान वो पुलिसकर्मियों के कार्यों से काफी प्रभावित हुई और कोरोना वारियर्स को सैल्यूट भी किया |
देश-विदेश में अपने डांस के हुनर से जलवा मचाने वाली सपना चौधरी के इस रूप को देखकर उनके फैंस गदगद नजर आये | सोमवार को पुलिसवालों ने भी सपना को एक अलग ही अंदाज में देखकर ख़ुशी जाहिर की | सपना चौधरी ने कोरोना से बचाव के लिए सफेद रंग का मास्क भी लगाया हुआ था | सपना चौधरी को अचानक अपने सामने पाकर पुलिसकर्मी हैरत में थे |
सपना चौधरी के इन प्रयासों से कोरोना वारियर्स की ख़ुशी साफ़ झलक रही थी | सपना ने इससे पहले सोशल मीडिया पर अपने फैंस को मैसेज भी लिखा था | उन्होंने कहा था कि ‘जैसे मैं अपने पुराने वीडियोज को देख कर आप सब को याद कर रही हूं, खुश हो रही हूं, आप भी अपने परिवार के साथ अपने घर पर पुरानी तस्वीरें देखें, यादें ताजा करें और सब साथ मुस्कुराएं. अपने बड़े बुजर्गो का ध्यान रखें, घर पे साथ मिलकर काम करें. मुश्किल है ये वक्त, आए सब मिलकर इंसान होने का फर्ज निभाएं |
लॉकडाउन के दौर में यूट्यूब और सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के ठुमके भी गीतों के साथ वायरल हो रहे है | बिग बॉस की पू्र्व कंटेस्टेंट रह चुकीं सपना चौधरी सपना अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती हैं | सपना ने हाल ही में अपना एक डांस वीडियो साझा कर लिखा था कि वे अपने फैंस को काफी मिस कर रही हैं | फ़िलहाल सपना के हाथों की पूड़ियाँ खाने के लिए उनके फैंस काफी उत्सुक दिखाई दे रहे है |