लॉकडाउन में नर्सों के लिए यहां निकली भर्ती, ऐसे होगा चयन, जानें- सैलरी

0
10

नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) अरुणाचल प्रदेश ने नर्स के पद के लिए भर्ती निकाली है | ये भर्ती कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए निकाली गई है | नर्स के पदों के लिए ये भर्ती तीन महीनों के लिए है | जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने करना चाहते हैं वे 15 मई को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं |

उम्मीदवारों को नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के कार्यालय में 15 मई को सुबह 9 बजे से पहुंचना होगा | उन्हें अपने साथ आवश्यक मूल दस्तावेज भी लाने चाहिए | आपको बता दें, 17 मई तक देश में लॉकडाउन लागू है, ऐसे में वॉक-इन-इंटरव्यू पर जाने से पहले आधिकारिक वेबसाइट nrhmarunachal.gov.in देखें |

जानें- यहां पढ़ें डिटेल्स

वॉक इन इंटरव्यू- 15 मई 2020

समय : सुबह 9 बजे

पद

नर्स के 100 पदों पर भर्ती निकाली गई है |

सैलरी

जिन उम्मीदवारों का चयन नर्स के पदों पर होगा, उन्हें 20,000 रुपये महीना सैलरी दी जाएगी |

योग्यता

आवेदक के पास GNM / B.Sc नर्सिंग योग्यता होनी चाहिए और APNC पंजीकरण किया हुआ हो|