जंगल मे आग लगा कर शिकार करने वाला शिकारी पकड़ाया । डीएफओ के निर्देश पर लगातार जंगल मे रखी जा रही निगरानी।

0
8

उपेन्द्र डनसेना [Edtited By : शशिकांत साहू]

रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमंडल में आज ऐसे शिकारी को पकड़ा गया है, जो जंगल मे आग लगा कर वन्यप्राणियों का शिकार किया करता था । पकड़े गए शिकारी के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार भगत रुपुंगा परिसर रक्षक उडनदस्ता दल वन प्रबंधन समिति के साथ जंगल गस्त कर रहे थे। तभी कक्ष क्रमांक 459 पीएफ में आग का धुआं देखा गया। तब उनकी टीम मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद रुपंगा निवासी नंदकुमार बैगा उन्हें देख कर भागने लगा। तब तत्काल उसे दौड़ा कर पकड़ा गया और उसके पास रखे गए थैले की जांच की गई तो उसमे गुलेल, माचिस व अन्य संदिग्ध सामान रखा हुआ था जिसे वनकर्मियों ने जब्त किया और पूछताछ में उसने बताया कि वह शिकार के उद्देश्य से जंगल मे आग लगाया था। उसने पूर्व में एक चिड़िया व खरगोश का शिकार कर खाया था। इसके बाद उसे हिरासत में ले कर उसके खिलाफ अपराध कायम कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा मौके पर लगे आग को भी बुझाया गया। यहां यह बताना भी लाजमी होगा कि धरमजयगढ़ वनमंडल डीएफओ प्रणय मिश्रा ने जंगल मे आग रोकने के लिए निर्देशित करते हुए सभी बीट में कर्मचारियों को सक्रियता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। जिसका नतीजा आज देखने को मिला कि आग लगा कर शिकार करने वाला शिकारी वन अमला के हत्थे चढ़ गया।