एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / आज पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जा रहा है। मां के साथ बिताया हर दिन हम सभी के लिए बेहद खास होता है। फिल्म में भी मां और बच्चों के बीच के रिश्ते को हमेशा से काफी खास तरीके से पेश किया जाता रहा है। बॉलीवुड की ऐसी बहुत सी फिल्में हैं जब हीरो-हीरोइन किसी मुश्किल में होते हैं और जब उनकी मां जब उनका साथ दे देती हैं, तो हर मुश्किल आसान लगने लगती है। हिंदी सिनेमा में मां पर आधारित कई फिल्में और गाने भी बने हैं जिन्हें हमेशा से दर्शक पसंद करते आए हैं। मदर्स डे के इस खास मौके पर आज हम आपको उन्हीं गानों से रूबरू करवाते हैं।
गाना- तू कितनी अच्छी है
मां पर बना ये एक सदाबहार गाना है। इस गाने को दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने अपने खूबसूरत आवाज में गाया है। ‘तू कितनी अच्छी है’ गाना साल 1968 में आई फिल्म ‘राजा और रंक’ का है।
गाना- मम्मा
यह गाना फिल्म ‘दसविदानिया‘ का है। यह फिल्म साल 2008 में आई थी। इस गाने को अभिनेता विनय पाठक पर फिल्माया गया है। इस गाने को मशहूर गायक कैलाश खेर ने गाया है।
गाना- मेरी मां
ये खूबसूरत नगमा फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का है। इस गाने को आमिर खान और दर्शील सफारी पर फिल्माया गया है। ये फिल्म साल 2007 में आई थी। इस गाने को शंकर महादेवन ने गाया है।
गाना- मां
यह गाना साल 2014 में आई फिल्म ‘यारियां’ का है। इस गाने में गायक के.के. ने अपनी आवाज दी है। गाना अभिनेता हिमांश कोहली पर फिल्माया गया है।
गाना- सोने दे मां
मां पर आधारित ये गाना साल 2007 में आई फिल्म ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ का है। इस गाने को मशहूर गायक पलाश सेन ने गाया है।
गाना- लुका छुप्पी
ये खूबसूरत गाना आमिर खान की फिल्म ‘रंग दे बसंती‘ का है। इस गाने को दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने गाया है। फिल्म ‘रंग दे बसंती’ साल 2006 में आई थी।
गाना- चुनर
यह गाना साल 2015 में आई फिल्म ‘एबीसीडी 2’ का है। इस गाने को अभिनेता वरुण धवन पर फिल्माया गया है। यह मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है।