दिल्ली वेब डेस्क / भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है | मुंबई , अहमदाबाद , इंदौर समेत दर्जनभर से ज्यादा बड़े शहरों में संक्रमण की रफ़्तार में कोई कमी नहीं आई है | शनिवार शाम तक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 60 के करीब पहुँच गया था | कई जानकार और चिकित्सक यह अंदेशा जाहिर कर चुके है कि देश में जून माह में कोरोना के संक्रमण में काफी तेजी दिखाई देगी | वही दूसरी ओर कई शहरों में लॉकडाउन टूटने की खबरे आ रही है | यही नहीं मजदूरों का कहीं पैदल तो कही ट्रेनों के जरिये इधर उधर होना जारी है | ज्यादातर राज्यों ने लॉकडाउन में काफी ढील देते हुए औद्योगिक-व्यापारिक गतिविधियों को भी पटरी पर लाना शुरू कर दिया है | शराब की दुकाने तक खोल दी गई है | ऐसे में कोरोना संक्रमण भी फैलता नजर आ रहा है | फ़िलहाल भारत में 17 मई तक लॉकडाउन की स्थिति है | लेकिन 17 मई के बाद लॉकडाउन खत्म होगा या खुलेगा या फिर कड़ाई से लॉकडाउन एक बार फिर प्रभावशील किया जायेगा , इसे लेकर चर्चा छिड़ी है | लोगों का कहना है कि यदि ऐसा ही चलता रहेगा तो जल्द ही देश में संक्रमण का आंकड़ा भयावह स्थिति पैदा कर देगा |लिहाजा जानकार आगाह कर रहे है कि लॉकडाउन का पालन करे | सोशल डिस्टेंसिग अपनाये और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करे |
उधर जर्मनी के कई शहरों में लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद उन्हें भी भारत जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा था | संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ने के बाद जर्मनी के ज्यादातर हिस्सों में दोबारा लॉकडाउन लागू करना पड़ा है | लॉकडाउन में छूट दिए जाने के कुछ ही दिन बाद यहां कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी | जर्मनी के राज्यों ने तय किया है कि अगर 7 दिन में प्रति एक लाख व्यक्ति पर नए पॉजिटिव केस की संख्या 50 से अधिक होती है तो दोबारा लॉकडाउन लागू कर दिया जाएगा |
जर्मनी के तीन राज्यों में लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद 7 दिन में तय सीमा से अधिक नए केस सामने आ गए | पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ने के बाद कई शहरों में रेस्तरां, शराब दुकानें , सामान्य बाजार ,व्यापारिक केंद्र , टूरिस्ट स्पॉट और फिटनेस स्टूडियो खोलने का फैसला स्थगित कर दिया गया | जर्मनी में 16 राज्य हैं | यहां राज्यों को अधिकार दिया गया है वे लॉकडाउन के नियमों में छूट दे सकते हैं | जर्मनी के सभी राज्य इस पर सहमत हो गए थे कि 7 दिन में एक लाख की आबादी पर 50 नए केस सामने आने पर लॉकडाउन दोबारा लागू कर दिया जाएगा | जर्मनी में सबसे अधिक आबादी वाले राज्य नॉर्थ रिने वेस्टफलिया के एक मीट सप्लाई सेंटर में अचानक 150 स्टाफ संक्रमित पाए गए | सरकार ने अब कहा है कि राज्य के सभी मीट प्रोसेसिंग प्लांट में स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया जाएगा |
जर्मनी में अब तक कोरोना वायरस से एक लाख 70 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 7500 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है | कुछ ऐसी ही स्थिति भारत में बनने लगी है | हालांकि हमारे देश में मौत का आंकड़ा विदेशों की तुलना में काफी कम है | केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार शाम पांच बजे तक 3320 नए मामले सामने आए हैं और 95 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 59,662 हो गई है, जिनमें 39,834 सक्रिय हैं, 17,847 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1981 लोगों की मौत हो चुकी है। फ़िलहाल माना जा रहा है कि लोगों को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करना होगा ,वर्ना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है |