बड़ी खबर : जून में कोरोना की आएगी बाढ़ , मौत का आंकड़ा भी बढ़ सकता है , दिल्ली एम्स डायरेक्टर की चेतावनी – कोरोना के साथ ही जीना होगा, जून माह सबसे ज्यादा खतरनाक 

0
25

दिल्ली वेब डेस्क / भारत में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा जून माह में सामने आ सकता है | इस महीने संक्रमितों और उनकी मौत के आंकड़े में भी तेजी आएगी | दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया ने चेतावनी दी है कि लोग अभी से सतर्क हो जाए और बाहर जाने से बचे , जरुरी हो तभी पूरी सुरक्षा के साथ आवाजाही करे | एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जून के महीने में कोरोना वायरस के मामले सबसे ज्यादा होंगे | उनके मुताबिक लॉकडाउन का फायदा मिला है और कोरोना के केस ज्यादा नहीं बढ़े | 

एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि , ‘जिस तरीके से ट्रेंड दिख रहा है, कोरोना के केस जून में पीक पर होंगे | उनका मानना है कि यह बीमारी एक बार में ही खत्म हो जाएगी , ऐसा नहीं लग रहा है | वे कहते है कि हमें कोरोना के साथ जीना होगा |  धीरे-धीरे कोरोना के मामलों में कमी आएगी | ‘ डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि कब तक कोरोना के मामले चलेंगे, कितना लंबा यह चलेगा, यह अभी से नहीं कह सकते | लेकिन इतना जरूर है कि जब पीक पर कोई चीज होती है तो वहीं से वह डाउन होनी शुरू होती है | अब उम्मीद यही करते हैं कि जून में जब कोरोना के मामले पीक पर होंगे तो उसके बाद मामले धीरे-धीरे डाउन होना शुरू होंगे |  

पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कोरोना के कम मामले बढ़े हैं | उन्होंने बताया कि देश में अस्पतालों ने लॉकडाउन में अपनी तैयारी कर ली है | डॉक्टर्स को प्रशिक्षण दिए गए हैं | पीपीई किट्स, वेंटिलेटर और जरूरी मेडिकल उपकरणों के इंतजाम हुए हैं | कोरोना की जांच बढ़ी है |