रिपोर्टर – रफीक खांन
सुकमा – कलेक्टर एसपी ने लाॅक डाउन 3.0 के तहत कोविड 19 की उचित बैठक अधिकारीयों से कर कोंटा बार्डर पहूंच लिया जायजा । वहीं प्रशासन कर रही मजदूरों को अपने अपने गृह जिले भेजने की तैयारी । राज्य के सीमावर्ती जिला सुकमा के कलेक्टर चंदन कुमार व एसपी शलभ सिन्हा छत्तीसगढ़ के अंतिम सीमा क्षेत्र तेलंगाना आंध्रप्रदेश उड़ीसा छत्तीसगढ़ के बार्डर कोंटा मुख्यालय पहूंच एसडीएम आफिस में विकास खंड के एसडीएम हिमांचल साहू तहसीलदार पी एल नाग जनपद सीईओ रूपेंद्र पटेल के साथ कोविड 19 की गोपनीय बैठक ली । बैठ पश्चात जिले के दो प्रमुख अधिकारियों द्वारा कोंटा बार्डर पहूंच वहाँ पहूंच रहे मजदूरों की संख्याओं की जानकारी लेते हुए व्यवस्था का अवलोकन किया । ज्ञात हो कि बितें लाॅक डाउन अवधि वन व टू के तहत कोंटा बार्डर पर तेलंगाना आंध्रप्रदेश से सैकड़ों मजदूरों का आना हो रहा है । प्रतिदिन यहाँ पहूंचने वाले मजदूरों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाए गए है। और उनकी मेहमान नवाजी में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है । 14 दिन के क्वारेंटाइन के बाद उनको अपने अपने घरों में भेजा जा रहा है ।

केन्द्र सरकार की गाइड लाइन के तहत व्यवस्था कर सभी को भेजेंगे अपने अपने गृह जिले

सुकमा जिला के दस आइसोलेशन सेंटरों में भिन्न भिन्न जिलों व राज्यों से 6 तारीख की स्थिति में 662 लोगों को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है । यहां इनके लिए अब तक सभी व्यवस्था देते हुए उनके सेहत का खास ख्याल रहने डाक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है । वहीं इनके लिए मनोरंजन का भी ख्याल जिला प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है ।