छत्तीसगढ़ में कोरोना वारियर्स डॉक्टर ने की आत्महत्या, गर्भवती पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, जाँच में जुटी पुलिस 

0
14

कवर्धा / छत्तीसगढ़ के कवर्धा के सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली | कारण अज्ञात बताया जा रहा है | पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है | कवर्धा में कोरोना वायरस से प्रभावित चार मरीज पाए गए है | इस जंग में डॉक्टरों की सबसे अहम भूमिका है, लेकिन इस बड़ी चुनौती के बीच डॉक्टर की आत्महत्या जाँच का विषय है | दरअसल कवर्धा जिला अस्पताल में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ अरुण चौधरी ने अपने सरकारी क्वाटर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है | उसने ऐसे समय में खौफनाक कदम उठाया है, जब उसकी पत्नी गर्भवती है | घटना के बाद पत्नी बेसुध हालत में पड़ी हुई है |

जानकारी के मुताबिक मृतक डॉक्टर अरुण चौधरी यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले थे | कवर्धा में अपनी पत्नी के साथ रहकर जिला अस्पताल में नौकरी कर रहे थे | लिहाजा सिटी कोतवाली पुलिस विभागीय और पारिवारिक दोनों मामलों को लेकर भी जांच कर रही है |

सीएमएचओ एसके तिवारी का कहना है कि डॉक्टर मंगलवार को दिन भर ड्यूटी करने के बाद शाम को घर पहुंचा और रात में फांसी लगा ली | सूचना के बाद शव को उतरवारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है | उसकी पत्नी साथ में रहती थी और वह गर्भवती है | आत्महत्या की वजह क्या है इसका पता लगाया जा रहा है |