भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा – हम हर वादा निभाएंगे, बेहतर भारत बनाएंगे | कांग्रेस के घोषणा पत्र पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कांग्रेस घोषणा पत्र पर ही जिंदा है अगर काम किया होता तो गरीबी हट गई होती |

0
7

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माने लगा है | नेताओं की एक दूसरे पर छींटाकसी , बयानबाजी और वार -पलटवार का खेल जारी है  |   प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि वक्त है नई सुबह के आगाज का वक्त है सबको ‘न्याय’ देने का वक्त है नई उम्मीदों वाले नए हिंदुस्तान का और वक्त है बदलाव का । उन्होंने आगे लिखा है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कांग्रेस पार्टी का गरीबों, किसानों, आदिवासियों, महिलाओं, युवाओं एवं आमजनों का घोषणा पत्र जारी करेंगे । 

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी घोषणा पत्र जन आवाज आज जारी किया है । घोषणापत्र में कांग्रेस ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं । घोषणा पत्र में कहा गया है कि हर साल 20 फीसदी गरीबों को न्याय योजना के तहत 72 हजार रुपये सालाना दिया जाएगा। मार्च 2020 तक 22 लाख खाली पड़े पदों को भरा जाएगा । हिंसक भीड़ पर रोक लगाएंगे, लोकसभा में नया कानून लाएंगे । युवाओं को पक्का रोजगार मिलेगा। जीएसटी को आसान बनाया जाएगा। मनरेगा में 100 दिन से बढ़ाकर 150 दिन रोजगार गारंटी की जाएगी । 3 साल तक नए कारोबारों को किसी मंजूरी की जरूरत नहीं होगी । ग्राम पंचायत में 10 लाख नौकरियां दी जाएंगी । जीडीपी का 6 फीसदी हिस्सा शिक्षा के लिए खर्च होगा। किसान कर्ज न चुका पाएं तो आपराधिक मामला नहीं होगा । 


जमीन से लेकर आसमान तक घोटाला 

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस घोषणा पत्र पर ही जिंदा है, 55 सालों से गरीबी हटाओ का नारा दे रहे हैं, अगर काम किया होता तो गरीबी हट गई होती | आईना अभियान पर रमन सिंह ने कहा कि  कांग्रेस आइना इसलिए भेज रही है, क्योंकि उनका चेहरा काला हो गया है, उनकी सरकार में जमीन से लेकर आसमान तक घोटाला हुआ |  उन्हें आइना देखने की जरूरत नहीं है, इसलिए अपने घर से आइना फेंक रहे हैं और पड़ोसी को दे रहे हैं   |  वहीं भूपेश टैक्स पर कहा कि चुनाव की दृष्टि से छत्तीसगढ़ में वसूली अभियान चल रहा है |  वसूली की लिखित शिकायत हो रही है, लोग आंदोलित हो रहे हैं, जिस तरह से वसूली हो रही है, उससे हाहाकार मचा हुआ है |