भारत की पाकिस्तान को दो टूक : तुरंत POK खाली करो,गिलगित बाल्टिस्तान सहित पूरा J&K और लद्दाख हमारा

0
14

श्रीनगर वेब डेस्क / भारत सरकार ने सोमवार को पाकिस्तान सरकार को सीधे शब्दों में गुलाम कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान समेत उन सभी इलाकों को तत्काल प्रभाव से खाली करने को कहा है, जिन पर उसने जबरन कब्जा कर रखा है। भारत सरकार ने पाकिस्तान को कहा है कि जम्मू कश्मीर भारत का एक अटूट और अविभाज्य हिस्सा है। जम्मू-कश्मीर का जो भी इलाका पाकिस्तान के पास है, वह उसके अवैध कब्जे में है, इसलिए वह उसे तुरंत खाली करे।

हंदवाड़ा में आतंकियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर से बढ़ गया है। भारत ने एक वरिष्ठ पाकिस्तानी डिप्लोमेट को ‘गिलगित बाल्टिस्तान’ पर वहाँ के कोर्ट द्वारा किए जा रहे छेड़छाड़ पर आपत्ति जताई। भारत ने कहा कि गिलगित-बाल्टिस्तान सहित पूरा जम्मू कश्मीर इसका अभिन्न हिस्सा है। पाकिस्तान को अवैध रूप से कब्जाए इन क्षेत्रों के मामले में हस्तक्षेप करने का  कोई अधिकार नहीं |  

बता दें कि हंदवाड़ा में हुए मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर सहित 5 जवानों के वीरगति को प्राप्त होने के बाद एक बार फिर से कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को लेकर बहस छिड़ गई है। कोरोना वायरस की आपदा के बीच भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। हंदवाड़ा में एक इमारत में छिपे आतंकियों ने वहाँ के नागरिकों को बंधक बना लिया था। नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए सशस्त्र बलों ने इमारत के भीतर जाकर ऑपरेशन करना उचित समझा। इसमें लश्कर का टॉप कमांडर हैदर भी मारा गया है |  

भारत ने कहा कि वो पाकिस्तान द्वारा हस्तक्षेप की सभी कोशिशों की निंदा करता है और उन्हें नकारता है। ऐसी कोशिशों से ये छिप नहीं जाएगा कि उन भारतीय प्रदेशों को पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा रखा है, जबरन हथिया रखा है। भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में मानवाधिकार हनन की लगतार हो रही क्रूर घटनाओं पर भी आपत्ति जताई है। भारत ने कहा कि वहाँ के लोगों के स्वतंत्रता के अधिकार को पाकिस्तान द्वारा नकार दिया गया है।

ये भी पढ़े : देखे सोशल डिस्टेंसिंग वाली शादी, दुल्हन ने डंडे से डाली दूल्हे को वरमाला, लॉकडाउन में हुई अनोखी शादी, देखे वीडियो

विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान काे कहा है कि उसने अपने कब्जे वाले जम्मू कश्मीर के हिस्सों की स्थिति में बदलाव करने की साजिश को आगे बढ़ाने के बजाय उन्हें तत्काल खाली करना चाहिए। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान अपनी इन हरकतों से अपने कब्जे वाले जम्मू कश्मीर व लद्दाख के हिस्सों में बीते 70 साल से जारी अपने जुल्म और अत्याचार को नहीं छिपा सकता।