Friday, September 20, 2024
HomeNationalनागपुर -भंडारा नेशनल हाइवे के ईद- गिर्द बाघ की चहल कदमी, हमले...

नागपुर -भंडारा नेशनल हाइवे के ईद- गिर्द बाघ की चहल कदमी, हमले में महिला की मौत, पिछले 15 दिनों में छठा मामला, हो जाये सतर्क

नागपुर वेब डेस्क / महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के भंडारा में पाओनी वन्य क्षेत्र में शनिवार को बाघ के हमले में 58 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई है। वन विभाग के एक अधिकारी ने महिला की पहचान जनबाई मोहदकर के रुप में की है | बताया गया कि शनिवार सुबह आठ-नौ बजे के करीब पाओनी वन्य क्षेत्र के सरवला में खंड संख्या 311 में यह घटना हुई थी।

पिछले कुछ हफ्तों में विदर्भ क्षेत्र के कई इलाकों में बाघ के हमलों की कई घटनाएं सामने आई हैं। वन्य अधिकारी ने बताया कि 24 अप्रैल को गढ़चिरौली में इंजेवाडी वन्य क्षेत्र में बाघ के हमले में 52 वर्षीय एक महिला की जान चली गई थी | जबकि 19 अप्रैल को पाओनी में बाघ के हमले में एक अन्य 38 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

ये भी पढ़े : लॉक डाउन में निकाह की हसरत पड़ी महँगी, दो दूल्हों ने साजिश कर ई -पास हासिल किया, एक दूल्हा बना ड्राइवर तो दूसरा मरीज, चढ़े पुलिस के हत्थे, जानें फिर क्या हुआ

इसके अलावा 18 अप्रैल को तिरोरा वन क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना में 32 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी। 16 अप्रैल को जिले के अरमोरी इलाके में 40 वर्षीय व्यक्ति और 13 अप्रैल को पेंच के जंगल के पास में बाघ के हमले में 56 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति मारा गया था। उधर यह भी बताया जा रहा है कि भंडारा नागपुर नेशनल हाइवे पर कभी आधी रात तो कभी सुबह 5 – 6 बजे एक बाघ चहल कदमी करते हुए दिखाई दे रहा है | कई राहगीरों खासतौर पर ट्रक – कार चालकों ने इसकी पुष्टि भी की है | उन्होंने अंदेशा जाहिर किया है कि गर्मी में पानी – शिकार की तलाश में कई इलाकों में बाघ जंगल से निकल कर ग्रामीण बस्तियों का रुख कर रहे है |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img