छत्तीसगढ़ में सोमवार से सरकारी शराब दुकान खोलने की तैयारी, कितनी देर तक खुलेंगी, तय हो रही है समय सारिणी, भारी भीड़ जुटने का अंदेशा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना पुलिस और आबकारी विभाग के लिया बड़ी चुनौती

0
25

रायपुर / छत्तीसगढ़ सरकार सोमवार से राज्य में शराब की बिक्री शुरू करने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर देशभर में रेड, आरेंज और ग्रीन जोन में आवश्यक वस्तुओं से संबंधी कारोबार शुरू करने संबंधी जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, उसके तहत राज्य सरकार भी चुनिंदा इलाकों में शराब की बिक्री शुरू करेगी। बताया जा रहा है कि रायपुर शहर छोड़ राज्य के तमाम इलाकों में शराब की बिक्री पूर्व की तरह शुरू हो जाएगी | 

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार ने शराब की बिक्री खोलने का फैसला ले लिया है | इसके लिए सभी आवश्यक औपचारिकताओं को भी पूरी कर ली गई है | सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा आज ही को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

माना जा रहा है कि शराब की दुकानें भी ऑरेंज और ग्रीन जोन में सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगी। इस दौरान कोविड-19 के तहत निर्धारित प्रोटोकॉल संबंधी निर्देशों का पालन यकीनी बनाया जाएगा। हालाँकि दुकाने बंद करने और खुलने को लेकर अंतिम फैसला होना बाकि है | रेड जोन में होने की वजह से रायपुर शहर में शराब दुकाने बंद रहने के आसार है | जबकि ग्रामीण इलाकों में दुकाने खुलने के आसार है | यही नहीं रायपुर शहर में बियर और FL-3  बार बंद रहेंगे | आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि आज ही रविवार को शराब की बिक्री संबंधी दिशा-निर्देश तय करने के साथ ही सरकार इस फैसले का एलान कर देगी। 

प्रतीकात्मक तस्वीर

उल्लेखनीय है कि देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा मार्च के दौरान लॉकडाउन लागू करने के साथ ही सभी राज्यों में शराब की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिससे छत्तीसगढ़ को राजस्व में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि शराब दुकान खुलते ही भारी भीड़ का अंदेशा है | ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग को कायम करा पाना पुलिस और आबकारी विभाग के लिए बड़ी चुनौती है |