दिल्ली वेब डेस्क / केंद्र सरकार के कर्मचारियों के सेवा से जुड़े मामलों पर सुनवाई करने वाले केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण ने कहा कि रेड और ऑरेंज जोन में उसकी पीठ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आवश्यक मामलों पर सुनवाई करेंगी। अधिकरण ने इसमें भाग लेने वाले लोगों को ठीक तरीके से कपड़े पहनने को कहा है। कार्मिक मंत्रालय ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि वीडियो कांफ्रेंस में भाग लेने वाले लोग उचित परिधान में हों या कम से कम ठीक तरीके से कपड़े पहने हों। ग्रीन जोन में स्थित सीएटी की पीठ सोमवार से काम बहाल करेंगी।
सूत्र बता रहे है कि केंद्र सरकार रोजाना राज्यों के अफसरों से वीडियों कांफ्रेंसिग के जरिये सम्पर्क कर रही है | प्रधानमंत्री मोदी भी लगातार मुख्यमंत्रियों और आलाधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे है | केंद्र सरकार के अफसर तो ड्रेस कोड का ध्यान रख रहे है | लेकिन राज्यों में तैनान अफसर अपने परिधान को लेकर सरकार की आँखों की किरकरी बने हुए है | कई अफसर तो फ़िल्मी स्टाइल के पहनावे में नजर आते है | रंग बिरंगी शर्ट , टी-शर्ट , गॉगल के साथ उनका हुलिया अलग नजर आता है | कई अफसर तो इतने फॉर्मल दिखाई देते है कि उन्हें केंद्रीय मंत्रियों तक के प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रहता | जबकि एकडमी में सभी अफसरों को उनके ड्रेस कोड खासतौर पर पीएम , सीएम और अन्य मंत्रियों के साथ पेश आने के समय उनके पहनावे की शिक्षा दी जाती है |