Sunday, September 22, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर, कोटा से लौटे 2252 बच्चों की रिपोर्ट आई निगेटिव ...

छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर, कोटा से लौटे 2252 बच्चों की रिपोर्ट आई निगेटिव  , 14 दिनों तक रहना होगा क्वारंटाइन

रायपुर / छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर है। राजस्थान के कोटा से राजधानी लौटे 2252 मेडिकल छात्रों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोटा से लौटने के बाद सभी छात्रों के सैंपल लिए गए थे। सभी के सैंपल निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि कर दी है।

बता दें कि न केवल रायपुर बल्कि प्रदेश के पांचों संभागों से लौटे 2250 से अधिक बच्चों का टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव रहा है | इससे ना केवल बच्चे, इनके पेरेंट्स के चेहरे पर भी खुशी का भाव देखा जा रहा है | बल्कि व्यवस्था में जुटे शासन-प्रशासन के लोगों ने भी राहत की सांस ली है | 

FILE FOTO

राजस्थान के कोटा से लौटे सभी बच्चों की टेस्ट रिपोर्ट भले ही नेगेटिव आई हो मगर इन्हें अब भी 14 दिनों का क्वारंटाइन अवधि पूरा करना ही होगा | दरअसल, राज्य सरकार ने बच्चों के लौटने के पूर्व ही दिशा निर्देश जारी कर सभी के लौटते ही क्वारंटाइन करने को कहा था | सरकार के निर्देश पर अमल करते हुए प्रशासन ने सभी बच्चों को अलग-अलग जिलों में क्वारंटाइन किया जहां इनकी जांच भी की गई | सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है | 

ये भी पढ़े : कोरोना लॉकडाउन 3: रेलवे ने यात्री सेवाएं 17 मई तक कैंसिल की, केवल “स्‍पेशल” ट्रेन चलेंगी , जारी किया आदेश 

राजस्थान के जिस कोटा क्षेत्र से ये तमाम बच्चे लौटे थे वह ना केवल रेड जोन बल्कि हॉटस्पॉट के रूप में भी चिन्हांकित हो चुका था |  ऐसे में कोटा से लौटे सभी बच्चों को लेकरखासी सावधानी बरती जा रही थी | यही वजह है कि हॉटस्पॉट से लौटने के बाद सभी की जांच की गई | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img