रायुपर / देश में कोरोना वायसर के बढ़ते मामलों के बीच अब केंद्र सरकार ने देश के जिलों को रेड, ग्रीन और ऑरेंज में बांटने का काम किया है। इसके अनुसार देश में कुल 130 जिलों को रेड जोन में रखा गया है। वहीं 284 जिले ऑरेंज में तो 319 जिले ग्रीन जोन में है।
छत्तीसगढ़ के भी सभी जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की श्रेणियों में बांटा गया है। इसमें राजधानी रायपुर को रेड जोन में रखा गया है। कोरबा जिले को ऑरेंज में रखा गया है। जबकि अन्य 26 जिलों को ग्रीन जोन में बांटा गया है।
ये भी पढ़े : भोपाल में कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों को इस अंदाज में अस्पताल में भर्ती कराया गया , देखे वीडियों
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा केस की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के हिसाब से जिलों की नई लिस्ट तैयार की गई है। इसमें बताया गया है कि कौन सा जिला किस जोन में आता है और किस तरह सख्ती बरती जाएगी।