उपेंद्र डनसेना [Edeited By : शशिकांत साहू]
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा प्रदेश में दिवालियापन और आर्थिक अराजकता संबधी बयान दिए जाने पर रायगढ़ जिला कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता,पूर्व जिला पंचायत सदस्य युवा नेता अशोक अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा है कि 15 साल तक गरीबो और किसानों के हक को कमीशन के माध्यम से खाने वाले लोग आर्थिक अराजकता की बात ना करे । अशोक अग्रवाल ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सत्ता जाने से बौखला गए है और कुछ भी अनर्गल बयानबाजी कर रहे है ।
जिला प्रवक्ता द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री को याद दिलाते हुए कहा गया कि आदरणीय रमन सिंह जी आप ही ने अपने एक प्रदेश स्तरीय बैठक में जो कि रायगढ़ के एक आलीशान होटल में संम्पन्न हुआ था उसमें कहा था कि भाजपा के सभी विधायक व मंत्री एक साल कमीशन लेना बंद कर दे हम 30 साल तक प्रदेश में राज करेंगे और आज आप ही प्रदेश की 3 महीनों की सरकार को दिवालियापन की स्थिति में बता रहे है । आप ने किसानों से 2100 रुपिया क्विंटल में धान खरीदी और 300 क्विंटल बोनश की बात कह कर 15 सालो से ठगा,आप के शासन में सिर्फ वही योजनाएं बनी जिसमे अधिक से अधिक भरस्टाचार किया जा सके अथवा कमीशन खोरी किया जा सके । गरीबो के राशन तक को आप के लोग बेच खाये,आप और आप के लोगो ने दोनों हाथों और दसों अंगुलियों से छत्तीसगढ़ के खनिज संपदा और राजकीय कोष को लूटा और जब इसके परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ की जनता ने आप को नकारते हुए सेवा के अयोग्य मान कर कुर्सी से उतार दिया तो आप को प्रदेश में दिवालियापन और आर्थिक अराजकता नजर आ रही है |
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश सरकार के जनहितैषी और चमत्कारिक कार्यो से बौखला गए है । भाजपा की राज्य सरकार पिछले 15 वर्षों और केंद्र की जुमला सरकार पिछले 5 वर्षों में जो ना कर पाई वह कार्य कांग्रेस की 3 माह की सरकार ने 2 माह के भीतर कर दिखाया जिसे भाजपाई पचा नही पा रहे है । किसानों का कर्जा माफ,बिजली बिल हाफ,धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपिया प्रति क्विंटल खरीदी,अधिग्रहित जमीन का मुआवजा 4 गुना,5 डिश्मिल जमीन की खरीदी बिक्री,तेंदूपत्ता का समर्थन मूल्य 2500 से बढ़ा कर 4000 रुपिया मानक बोरा जैसे कार्यो से जिसका सीधा लाभ किसानों,गरीबो और छत्तीसगढ़ की जनता को मिला उसे भाजपाई पचा नही पा रहे है और अनर्गल बयान बाजी कर रहे है । अशोक अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा कांग्रेस के डीएनए में भ्रष्टाचार संबधी बयान का जवाब देते हुए कहा कि आदरणीय रमन सिंह जी पिछले 15 सालों से राज्य में आपकी और पिछले 5 सालों से केंद्र मे मोदी जी की सरकार थी | यदि किसी कांग्रेसी ने कोई भ्रष्टाचार किया था तो उन पर कार्यवाही क्यो नही हुई । जबकि आप के दामाद पुनीत गुप्ता जी विगत कुछ दिनों से भ्रष्टाचार के मामले में FIR होने के बाद से फरार है । आप पहले अपने गिरेबान में झांके फिर कांग्रेस की बात करे । अंत मे युवा नेता द्वारा अपनी विज्ञप्ति में कहा गया कि छत्तीसगढ़ की जनता अब भजपाई नेताओ के छलावे और अनर्गल बयानों के प्रभाव में नही आने वाली तथा प्रदेश के सभी 11 सीटो में कांग्रेस को जीत दिलाकर राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग प्रदान करेगी ।