छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत डेढ़ दर्जन राज्यों में बारिश के आसार, अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम अंतर्राष्ट्रीय

0
10

दिल्ली वेब डेस्क / देश के कई राज्यों में मौसम ने अचानक करवट बदला है | आंधी – तूफ़ान बारिश और ओले गिरना आम हो रहा है | दरअसल हफ्ते भर से मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है | दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में पिछले 3 दिनों में झमाझम बारिश हुई है | इस बीच, मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि पवेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिम विक्षोभ के चलते कई राज्यों में फिर बारिश हो सकती है |

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अभी आंधी-बारिश का खतरा टला नहीं है | मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक देश के कई राज्‍यों में अगले 24 घंटे यानी 28 और 29 अप्रैल को तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है | इसके साथ ही पूर्वोत्‍तर इलाके में भारी बारिश का अनुमान है |

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है | जबकि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तरी पंजाब में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है | वहीं, हरियाणा में भी कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं | 

इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, दक्षिण-पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है | अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है | वहीं, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है |

इससे पहले सोमवार उत्तराखंड, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है | वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है | जबकि बिहार और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई | मौसम विभाग ने पश्चिम विक्षोभ के चलते रविवार को दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अनुमान और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था |