दिल्ली / सूरत / कोलकाता / औरंगाबाद वेब डेस्क – कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए देश में लॉक डाउन के नियमों का पालन करा रही पुलिस पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुजरात के सूरत, पश्चिमी बंगाल के हावड़ा और महाराष्ट्र के औरंगाबाद में लॉक डाउन तोड़ने का प्रयास कर रहे मजदूरों व स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला और पथराव भी किया। सूरत में एक, बंगाल में कई और औरंगाबाद में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। सूरत के पुलिस उपायुक्त आरपी बरोट के मुताबिक डिंडोली क्षेत्र में लोगों द्वारा लॉक डाउन उल्लंघन की सूचना मिली थी। इस पर वहां एक पीसीआर वैन को भेजा गया था।
पीसीआर वैन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रवासी मजदूरों से घरों में जाने के लिए कहा तो वे भड़क गए और पथराव चालू कर दिया। इस पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल भेजकर हालात को काबू करते हुए 5 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। हावड़ा जिले के टिकियापाड़ा क्षेत्र में संक्रमण का तेज फैलाव होने के चलते रेड जोन घोषित है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, एक पुलिस पेट्रोल स्थानीय बाजार में भारी संख्या में लोगों के खरीदारी को एकत्र होने पर टिकियापाड़ा पहुंची।
नियम उल्लंघन होते देखकर पुलिस ने लोगों को घर वापस जाने के लिए कहा तो पथराव कर उनकी पिटाई भी कर दी। उपद्रवियों ने दो पुलिस वाहन भी तोड़ दिए। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी बीच भारी संख्या में आरएएफ जवानों समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और लाठीचार्ज करते हुए भीड़ को तितर बितर कर हालात काबू किए।
औरंगाबाद शहर में करीब 40 लोगों के एक साथ एकत्र होकर नमाज पढ़ने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया। इन लोगों को थाने ले जाने की कोशिश करने पर भीड़ ने पुलिस दल पर पथराव कर दिया। पथराव में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। एसपी औरंगाबाद देहात मोक्षादा पाटिल ने कहा कि मौके पर पहुंचे अतिरिक्त बल ने भीड़ को खदेड़कर हालात काबू कर लिए। करीब 31 लोगों को इस घटना में गिरफ्तार किया गया है।