गेंदा फूल के पौधा को गांजा का पौधा बताकर 50 हजार की उगाही , बालको थाना के आरक्षक पर सनसनीखेज आरोप, शपथ पत्र के साथ एसपी से की गई शिकायत

0
35

रिपोर्टर – गेंदलाल शुक्ल 


कोरबा / कोरबा जिले के थाना-चौकियों में पदस्थ चंद कर्मचारियों की वसूली वाली कार्यशैली के कारण प्रभावित/भयभीत आम जन काफी परेशान है। अभी ताजा मामला कुछ इस तरह का है कि गेंदा फूल के पौधा को गांजा का पौधा बताकर जेल जाने का भय दिखाकर और कार्यवाही नहीं करने की सद्भावना जताते हुए एक आरक्षक ने 50 हजार की उगाही कर ली। थोड़ी सी वर्दी की धौंस फिर जेल भेजने का भय दिखाकर उगाही का यह मामला बालको थाना का है जिसके सुपरविजन अधिकारी स्वयं डीएसपी मुख्यालय रामगोपाल करियारे हैं।

बकायदा नोटराइज्ड शपथ पूर्वक पुलिस अधीक्षक व बालको टीआई से की गई शिकायत में उमेश कुमार धीवर, पिता श्री घासीराम धीवर, उम्र 42 वर्ष, निवासी बेलगरी बस्ती बालको नगर ने बताया है कि मेरे घर के आँगन में टमाटर का पौधा एवं गेंदा फूल का पौधा लगाया था कि दिनांक 08.04.2020 के शाम के समय आरक्षक सुकलाल सिदार अपने साथियों के साथ मेरे घर में घुसकर आँगन में लगे हुए पौधे को उखाड़कर बोले की यह गांजा का पौधा है, तुम लगाये हो। तो मैं (उमेश कुमार ने) बोला कि मुझे नहीं मालूम, मैं नहीं जानता यह पौधा तो गेंदा फूल का पौधा है। तब भी आरक्षक महोदय नहीं माने और मुझे थाना ले गया और कहा गया कि तुम गांजा का पौधा लगाये हो, तुम्हें 10 वर्ष का जेल होगा और उसमें जमानत भी नहीं होगा। 

अगर जेल नहीं जाना है तो राशि 50,000/-रूपये देना पड़ेगा। तो मैं(उमेश कुमार) रात्रि के समय दिनांक 08.04.2020 को राशि 10,000/-रूपये नगद दिया। एवं दिनांक 09.04.2020 को अपने घर का सोना-चाँदी गिरवी रखकर रकम 40,000/-रूपये व्यवस्था करके दिया है। पीड़ित का कहना है कि मैं कभी भी गांजा का पौधा नहीं लगाया हूँ, और मेरा किसी प्रकार का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। मैं गरीब मजदूर हूँ, मुझे झूठा फंसाया गया है। मैं पूर्णतः निर्दोश हूँ। पीड़ित उमेश कुमार ने आग्रह किया है कि उक्त आवेदन को स्वीकार कर रकम 50,000/-रूपये वापस दिलाया जावे एवं आरक्षक सुकलाल सिदार के विरूद्ध कार्यवाही करने की कृपा करें।