मध्यप्रदेश में सरकार के निशाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ , कृषि मंत्री ने कहा- कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज कराएं किसान , कांग्रेस की ऋण माफी योजना को किसानों का वोट ठगने के लिए फर्जीवाड़ा बताया  

0
12

भोपाल वेब डेस्क / मध्य प्रदेश में किसानों से आव्हान किया गया है कि वे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज कराये | यदि ऐसा होता है तो राज्य में कांग्रेस को नई मुसीबत झेलनी पड़ सकती है | यही नहीं राज्य के किसान उनका वोट लेने के साथ साथ वादा खिलाफी करने को लेकर कांग्रेस के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ सकते है | दरअसल राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रदेश के किसानों से कहा है कि वे किसान ऋण माफी योजना में कथित फर्जीवाड़े को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं | सूत्रों के मुताबिक, शिवराज सिंह चौहान सरकार कमलनाथ की ओर से शुरू की गई ऋण माफी योजना को बंद करने की तैयारी में है | इसका कारण यह बताया जा रहा है कि सरकार के पास न तो इसके लिए पैसा है और ही वह इसे जारी रखना चाहती है |  ऋण माफी के वादे ने कांग्रेस नेता कमलनाथ को मध्य प्रदेश में सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी | 

मध्य प्रदेश में अभी हाल में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस को हटा कर सत्ता पर काबिज हुई है | ऐसे संकेत हैं कि जिस ऋण माफी योजना को कमलनाथ ने शपथ लेते ही शुरू किया था, उसका अंत अब करीब है | उधर यह भी कहा जा रहा है कि मौजूदा बीजेपी सरकार का यह सधा हुआ राजनैतिक कदम है | दरअसल माना जा रहा है कि सत्तारूढ़ शिवराज सिंह सरकार के पास न तो इसके लिए पर्याप्त फंड और न ही वह इसे आगे जारी रखना चाहती है | किसान ऋण माफी योजना के चलते ही कांग्रेस कई वर्षों बाद मध्य प्रदेश में सत्ता में आई थी लेकिन अब उसकी सरकार जाते ही इसके बंद होने के आसार नजर आने लगे है | 

शिवराज सरकार में अभी हाल में कृषि मंत्री बनाए गए कमल पटेल ने आरोप लगाया है कि किसान ऋण माफी योजना बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा है , जिसे कमलनाथ सरकार ने अंजाम दिया है | इसलिए पूरे प्रदेश के किसानों से कहा गया है कि वे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं | कुछ महीने पहले तक शिवराज सिंह चौहान जब विपक्ष में थे, तो उन्होंने किसानों के मु्द्दे को जोरशोर से उठाया और ऋण माफी योजना सही ढंग से लागू न करने का कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया था | 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस मामले को प्रमुखता से उठाया | जब वे कांग्रेस में थे, तब उन्होंने अपनी ही सरकार पर इस मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया था | उन्होंने कहा था कि सरकार इस योजना को सही ढंग से लागू नहीं करेगी तो वे विरोध में सड़क पर उतरेंगे | अब जब सिंधिया बीजपी में शामिल हो गए हैं, तो शिवराज सिंह सरकार ऋण माफी योजना को अधर में लटकाने की तैयारी में है | जो किसान इस योजना का लाभ लेने से अब तक वंचित रह गए, अब शायद ही उन्हें कोई लाभ मिल पाए | फ़िलहाल कई इलाकों में किसान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ FIR दर्ज कराने की तैयारी में है |