छत्तीसगढ़ के जिलों की सीमाओं को सील करने का निर्देश, DGP DM अवस्थी ने कहा- अनावश्यक आवागमन पर लगाएं रोक 

0
10

रायपुर / छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शुमार है, जो कोरोना संक्रमण की ओर अग्रसर है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित आधे से अधिक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। इसी कड़ी में राज्य के डीजीपी डीएम अवस्थी ने सीमावर्ती जिलों की सीमाओं को पूरी तरह सील रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने लोगों को एक जिले से दूसरे जिले में आने-जाने वालों को रोकने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है।

बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 14987 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 13882 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 37 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 1068 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 32 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 5 मरीजों का उपचार जारी है।