रायपुर। राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के दौरान फालतू घूमते हुए फेसबुक लाइव करना एक कारोबारी को महंगा पड़ गया । पुलिस ने कारोबारी की महंगी BMW कार जब्तकर उसे हिरासत में ले लिया | रायपुर के न्यू शांति नगर निवासी कंस्ट्रक्शन कंपनी संचालक अभिनय सोनी रविवार देर रात ढाबे से खाना लेकर नवा रायपुर इलाके में फालतू घूमते हुए सोशल मीडिया फेसबुक पर लॉकडाउन के नियमों को धता बताकर लाइव कर अपलोड किया था।
जिसे प्रशासन के अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन मानते हुए मंदिर हसौद थाने में धारा 188 का मामला दर्ज किया गया। वहीं उसकी तलाश करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बीएमडब्यू कार को भी जब्त किया | यही नहीं आरोपी कारोबारी से ही उसकी गिरफ्तारी की सूचना उसी की फेसबुक वॉल पर अपलोड करवा दिया।
घटना को लेकर रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने ट्वीट कर लिखा कि “कल रात एक युवक द्वारा लॉकडाउन का बड़ा चुनौतीपूर्ण उल्लंघन कर अपने फेसबुक में लाइव दिखाया गया उसका नतीजा उसे आज अपनी गिरफ्तारी ही FB Live करनी पड़ी. लॉक डाउन हो, सोशल मीडिया हो या ट्रैफिक नियम सभी का पालन जिम्मेदारी से करें, वरना हम तो हैं ही।”
फिलहाल पुलिस ने कारोबारी को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया जहां से उसको समझाइश के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया है।