Sunday, September 22, 2024
HomeCrimeकोबरा कमांडो के साथ पुलिस की बर्बरता, पहले लाठियों से पीटा फिर...

कोबरा कमांडो के साथ पुलिस की बर्बरता, पहले लाठियों से पीटा फिर हाथ में लगाईं बेड़ियां , CRPF ने कर्नाटक सरकार से हस्ताक्षेप की मांग कर दोषी पुलिस कर्मियों पर करवाई की मांग की , देखे वीडियों   

बेलगावी वेब डेस्क / कर्नाटक के बेलगावी में पुलिसकर्मियों द्वारा सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर और वीडियों वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है | वीडियों में दिखाया गया है कि सीआरपीएफ के कमांडो को हथकड़ी लगाई गई है। ऐसे में कोरोना लॉकडाउन में सीआरपीएफ कमांडो के साथ बदसलूकी का मामला सुर्ख़ियों में है |

 ये भी पढ़े : इस राज्य के मुख्यमंत्री ने किया ऐलान, मास्क नहीं तो नहीं मिलेगा ईंधन और घरेलू गैस, ट्वीट कर दी जानकारी 

कमांडो के साथ बदसलूकी के इस मामले को लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शीर्ष अधिकारियों ने मामले पर राज्य के पुलिस प्रमुख को पत्र लिखा है। यह मामला बेलगावी के चिक्कोडी का है और कमांडो का नाम सचिव सुनील सावंत है। इस मामले को लेकर पुलिस ने अपनी सफाई में कहा है कि 23 अप्रैल को लॉकडाउन के बीच बिना मास्क लगाए यह शख्स सड़क पर घूम रहे थे, जब पुलिसकर्मियों ने उनसे  पूछताछ की तो वो अपशब्दों और गालियों का उपयोग करने लगे। 

https://twitter.com/akkoji_pavan/status/1254297391512969218

उधर कमांडों सावंत 11 अप्रैल से छुट्टी पर थे | उन्होंने लॉकडाउन की वजह से अपनी छुट्टी बढ़ा ली थी | पुलिस  और CRPF कमांडों के विवाद के बाद स्थानीय पुलिस ने सुनील सावंत को गंभीर धाराओं के तहत गिरफ्तार किया | पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां अदालत ने कमांडो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि सावंत को पुलिस ने लाठियों से पीटा और फिल हथकड़ी भी लगा दी थी । फ़िलहाल CRPF के पत्र के बाद राज्य सरकार मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने पर विचार कर रही है |  

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img