RPF के जवान ने अधिकारी पर तान दी तलवार , कानून की धज्जियां उड़ाने वाले जवान पर अभी तक किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं |

0
19


रेलवे सुरक्षा की जिम्मेदारी RPF पर है , लेकिन यहां के अधिकारी खुद की सुरक्षा करने के भी काबिल नहीं है तो फिर भला वे रेल संपत्ति की क्या सुरक्षा करेंगे ।  कानून के रखवाले किस तरह  स्टेशन जैसे सार्वजनिक जगह पर कानून की धज्जियां उड़ाते हैं, यह सबने अपनी आंखों से देखा । दरअसल निलंबित RPF जवान मिलिट्री वाली ड्रेस पहन फ़िल्मी अंदाज में अपना सस्पेंशन समाप्त कर बहाल करने की मांग को लेकर RPF पोस्ट पहुंचा | इस दौरान उन्होंने पीठ के पीछे उसने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बांध रखा था और हाथ में उसके एक तलवार थी ।  इसके बाद  कुमार सिंह के RPF पोस्ट में मौजूद अधिकारी पर ही तलवार तान दी और  बार-बार तलवार लहरा रहा था | जवान से जब अधिकारियों ने तलवार लेना चाहा तो गुस्से में उसने प्रभारी दिलीप बस्तियां पर ही तलवार से हमला करने की कोशिश की | लेकिन वहां मौजूद जवानों के बीच बचाव से वह ऐसा नहीं कर पाया । अपने ऊपर हमला होने से दिलीप बस्तियां के भी तोते उड़ गए और वह दुम दबाकर खिसकते नजर आए । जवान ने कहा कि उसकी गलती इतनी बड़ी भी नहीं है जिसके लिए उसे 6 महीने से निलंबित कर रखा गया है । इसलिए अगर उसका निलंबन वापस नहीं लिया जाता है तो वह कुछ भी कर सकता है ।

दरअस घटना बिलासपुर रेलवे स्टेशन स्थित RPF पोस्ट की है , नैला निवासी कुमार सिंह लादेड़ जिसकी पोस्टिंग अनूपपुर में थी । करीब छह माह पहले उसकी ड्यूटी सारनाथ एक्सप्रेस में थी । लेकिन ड्यूटी के दौरान वह सोता हुआ पाया गया था, जिसकी शिकायत टीटीई ने विभाग से की थी और जांच के बाद इस शिकायत को सही पाया और कुमार सिंह लादेड़ को विभाग ने सस्पेंड कर दिया था । 

बतादें कि रेलवे स्टेशन पर हथियार लेकर आना ही कानूनन जुर्म है । वैसे भी इन दिनों आचार संहिता लागू होने की वजह से सुरक्षा पर अधिक सतर्कता बरती जा रही है ।बावजूद इसके रेलवे आरपीएफ का एक निलंबित जवान तलवार लेकर ट्रेन में सवार होकर बिलासपुर स्टेशन पहुंचा और यहां पोस्ट में आकर अधिकारियों पर ही तलवार तान दी । हैरानी की बात यह है कि RPF पोस्ट में कुमार सिंह कानून की धज्जियां उड़ाते रहे और उस पर किसी तरह की कोई कार्यवाही तक नहीं हुई । कुमार सिंह लादेड़ को उसकी हरकतों की वजह से निलंबित किया गया है, लेकिन सवाल यह है कि क्या उसने जो कुछ किया उससे उसकी मुसीबत और नहीं बढ़ जाएगी |  अब तक तो वह निलंबित था, मुमकिन है इस घटना के बाद उसे जेल की हवा खानी पड़े । लेकिन विभाग के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों ने मामले में जिस तरह से लीपा पोती की है उससे उन पर भी गाज गिरना चाहिए | हालांकि देखना होगा कि आला अधिकारी इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं और कानून तोड़ने वाले आरपीएफ के ऐसे जवानों और अधिकारियों पर क्या कार्रवाई करते हैं |